Advertisement
रांची : अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में
रांची : झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए डॉ विमल कुमार हेम्ब्रम, डॉ गणेश राम महली व डॉ मीनू शरण मैदान में हैं. चुनाव 16 सितंबर को है. इसी दिन वार्षिक सम्मेलन भी होगा. इसमें वर्तमान टीम अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके बात मतदान होगा. उसी दिन गिनती भी […]
रांची : झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए डॉ विमल कुमार हेम्ब्रम, डॉ गणेश राम महली व डॉ मीनू शरण मैदान में हैं. चुनाव 16 सितंबर को है. इसी दिन वार्षिक सम्मेलन भी होगा. इसमें वर्तमान टीम अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके बात मतदान होगा. उसी दिन गिनती भी होगी.
चुनाव में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार, डॉ अरुण कुमार राम, डॉ बीजूबाला देवी, डॉ मनोज कुमार मणि व डॉ सैमसन संजय टोप्पो हैं. महासचिव पद के लिए डॉ धर्म रक्षित विद्यार्थी, डॉ कृष्णकांत तिवारी व डॉ लखी राम गोंझू हैं. संगठन सचिव पद के लिए डॉ दीपक उरांव व डॉ उदय भूषण मेहता किस्मत आजमा रहे हैं. कोषाध्यक्ष के एक पद पर डॉ हीरा लाल महतो व डॉ सुशील बागे प्रत्याशी हैं.
प्रचार मंत्री पद के लिए डॉ मिथुन कुमार आनंद व डॉ शिवानंद काशी रह गये हैं. अंकेक्षक के लिए डॉ सुनील टोप्पो, डॉ अंथोनी कोन गाड़ी व डॉ न्यूटन तिर्की चुनाव लड़ रहे हैं. डॉ अभिनव, डॉ बबलू सुंडी, डॉ चंद्रेश्वर प्रसाद, डॉ ज्ञानचंद आर्या, डॉ जेनेत भगत, डॉ जमालुद्दीन, डॉ कविताबाला टूटी, डॉ ललित कुमार गगराई, डॉ पंकज कुमार, डॉ राम सरेख प्रसाद, डॉ संजय उरांव, डॉ शिंगराई शालिन कुल्लू व डॉ श्वेताश्री कार्यकारिणी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement