27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सरना समाज पर हमले के खिलाफ निकलेगी रैली

बैठक में नेतरहाट में हर साल जतरा का आयोजन करने का लिया गया निर्णय रांची : केंद्रीय सरना समिति ने लातेहार के नेतरहाट डाकबंगला में बैठक की, जिसमें राज्यसभा सांसद समीर उरांव सहित रांची, लोहरदगा, गुमला, लातेहार, महुआडांड़, नेतरहाट, बिशुनपुर, घाघरा व अन्य क्षेत्र से आये सरना समाज के कई अगुवा शामिल हुए़ बैठक को […]

बैठक में नेतरहाट में हर साल जतरा का आयोजन करने का लिया गया निर्णय
रांची : केंद्रीय सरना समिति ने लातेहार के नेतरहाट डाकबंगला में बैठक की, जिसमें राज्यसभा सांसद समीर उरांव सहित रांची, लोहरदगा, गुमला, लातेहार, महुआडांड़, नेतरहाट, बिशुनपुर, घाघरा व अन्य क्षेत्र से आये सरना समाज के कई अगुवा शामिल हुए़
बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि सरना समाज पर हो रहे हमलों के खिलाफ जल्द ही माेरहाबादी में जनाक्रोश रैली हाेगी, जिसमें पूरे राज्य से सरना आदिवासी जुटेंगे़ रैली में सरना कोड लागू करने, धर्मांतरित आदिवासियों को दोहरा लाभ देना बंद करने, जाति प्रमाण पत्र जारी करने से पहले धर्म, संस्कृति, परंपराओं की जांच की मांग की जायेगी़
समिति द्वारा नेतरहाट में हर साल जतरा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सरना धर्म-संस्कृति से जुड़ी बातों को बढ़ावा दिया जायेगा़ केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आदिवासी सरना समाज की धर्म- संस्कृति, परंपराएं विलुप्त होने की कगार पर है़ं धर्मांतरण कर सरना समाज को उनकी धर्म, संस्कृति व परंपराओं से विमुख कर इसे नष्ट किया जा रहा है़ इन मुद्दों पर समिति पूरे राज्य में जनजागरण अभियान चलायेगी़
… तो कोर्ट जायेंगे : मेघा उरांव ने कहा कि यदि गिरजाघरों में करम डाल गाड़ा गया, तो वहां पाहन से विधिवत पूजा पाठ करायेंगे़ उन्हें अखड़ा या धुमकुड़िया घोषित किया जायेगा़ धार्मिक भावना भड़काने के खिलाफ कोर्ट भी जायेंगे़
बैठक में गुमला जिलाध्यक्ष हांदु भगत, लोहरदगा जिला अध्यक्ष चैतू उरांव, घाघरा के जिप सदस्य तेंबू उरांव, भीरवारी भगत, अजय उरांव, संजय तिर्की, ललित कच्छप, डबल्यू मुंडा, नीरा टोप्पो, किरण तिर्की, बूटन महली, बिरसा भगत, ऊषा बांडो, निशा टोप्पो, संदीप उरांव, जगन्नाथ तिर्की व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें