14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जल्द नहीं मिली प्रोन्नति तो किया जायेगा आंदोलन

रांची : फुटाज के तत्वावधान में रविवार को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डॉ हरिओम पांडेय ने की. विश्वविद्यालय शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया. शिक्षकों ने कहा कि विवि शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला काफी दिनों से लंबित है. राज्य सरकार व विश्वविद्यालय […]

रांची : फुटाज के तत्वावधान में रविवार को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डॉ हरिओम पांडेय ने की. विश्वविद्यालय शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया. शिक्षकों ने कहा कि विवि शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला काफी दिनों से लंबित है. राज्य सरकार व विश्वविद्यालय शिक्षकों को प्रोन्नति देने को लेकर गंभीर नहीं है. प्रोन्नति नहीं मिलने से शिक्षकों में काफी आक्रोश है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर जल्द प्रोन्नति नहीं दी गयी, तो शिक्षक आंदोलन करेंगे. राज्य में एक जनवरी 2006 के बाद नियुक्त पीएचडी व एमफिल डिग्री धारी शिक्षकों को छठे वेतनमान की अनुशंसा के अनुरूप क्रमश: पांच व तीन अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने का प्रावधान है, पर यह अनुशंसा अब तक लागू नहीं हुई है. विश्वविद्यालय में वर्ष 2008 में नियुक्त शिक्षकों को एजीपी का लाभ नहीं दिया जा रहा है.
विवि शिक्षकों को अब भी वर्ष में तीन व पूरे सेवा काल में 180 दिन अर्जित अवकाश दिया जा रहा है, जबकि यूजीसी के निर्देश के अनुरूप वर्ष में 12 व सेवा काल में 300 दिन अर्जित अवकाश मिलना है. सातवें वेतनमान की सभी अनुशंसा पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की गयी. बैठक में डॉ राम इकबाल तिवारी, डॉ एलके कुंदन, डॉ पीआर लाहा, डॉ राजकुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें