16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 12 घायल

थाना क्षेत्र में रविवार को बेड़ो-लोहरदगा मार्ग में रतन टोली मोड़ के समीप शाम लगभग छह बजे दो अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोग घायल हो गये.

बेड़ो.

थाना क्षेत्र में रविवार को बेड़ो-लोहरदगा मार्ग में रतन टोली मोड़ के समीप शाम लगभग छह बजे दो अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोग घायल हो गये. पहली दुर्घटना में थाना क्षेत्र के रतन टोली गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से ऑटो पलट गयी. जिसमें सवार आठ लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया. घायलों में जहानाबाज निवासी सोनी कुमारी, घाघरा टिकरा टोली निवासी दुलारी बेक और आदित्य बेग, तुको अम्बाटोली निवासी बिरसमुनी कुमारी, घाघरा बरटोली गांव निवासी स्वाति कुमारी और सविता कुमारी, जहानाबाज बेड़ो निवासी सरस्वती कुमारी और रेशमा मुंडा शामिल हैं. घायलों ने बताया की वे सभी चट्टी जतरा देखकर अपने घर जा रहे थे. वहीं दूसरी दुर्घटना में दो बाइक सवारों की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. घायलों में घाघरा टिकरा टोली गांव निवासी जोसेफ कुजूर व रतन तिग्गा और ईंटा बेड़ो निवासी गोयदा उरांव व रितिक लकड़ा शामिल हैं. जिसे ग्रामीणों ने सीएचसी बेड़ो पहुंचाया. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जोसेफ को रिम्स रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel