17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 1200 वित्तरहित शिक्षण संस्थानों में आज होगी शैक्षणिक हड़ताल

रांची : राज्य में संचालित 1200 से अधिक वित्तरहित शिक्षण संस्थानों में 29 अगस्त को शैक्षणिक हड़ताल रहेगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की कार्यशैली व अनुदान वितरण में गड़बड़ी के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन के तहत हड़ताल की जा रही है. इसमें 200 इंटर कॉलेज, 595 स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय, 35 संस्कृत विद्यालय व […]

रांची : राज्य में संचालित 1200 से अधिक वित्तरहित शिक्षण संस्थानों में 29 अगस्त को शैक्षणिक हड़ताल रहेगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की कार्यशैली व अनुदान वितरण में गड़बड़ी के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन के तहत हड़ताल की जा रही है.
इसमें 200 इंटर कॉलेज, 595 स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय, 35 संस्कृत विद्यालय व 400 मदरसे में पठन-पाठन ठप रहेगा. झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आंदोलन शुरू किया जा रहा है. संस्थान के प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर शिक्षक धरना-प्रदर्शन करेंगे.
शैक्षणिक हड़ताल से लगभग तीन लाख विद्यार्थी प्रभावित होंगे. मोर्चा के अध्यक्ष मंडल के सदस्य रघुनाथ सिंह, डॉक्टर सुरेंद्र झा, नरोत्तम सिंह, विजय कुमार झा और चंद्रशेखर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-2018 के अनुदान वितरण में अधिनियम और नियमावली का उल्लंघन किया गया. स्लैब के अनुरूप मान्यता प्राप्त संस्थानों को अनुदान नहीं दिया गया. विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की अनुशंसा के आलोक में मुख्यमंत्री के पीत पत्र की भी अनदेखी की गयी है.
बार-बार जांच के नाम पर जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा संस्थानों का भयादोहन किया जा रहा है और शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. 200 से ज्यादा स्कूल व इंटर कॉलेजों को अनुदान से वंचित कर दिया गया है. अधिकारियों की कार्यशैली के विरोध में मजबूर होकर मोर्चा ने चरणबद्ध आंदोलन पर उतरने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें