17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डिजाइन ऐसा बनाया कि आधा भी नहीं भरा तालाब

सौंदर्यीकरण के नाम पर दीवारों के बीच कैद किये जा रहे शहर के तालाब रांची : बहूबाजार चौक के समीप बनस तालाब के सौंदर्यीकरण पर रांची नगर निगम ने 1.20 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. सौंदर्यीकरण के तहत तालाब के चारों ओर चहारदीवारी बनायी गयी है. अंदर में लोगों को टहलने के लिए पाथ वे […]

सौंदर्यीकरण के नाम पर दीवारों के बीच कैद किये जा रहे शहर के तालाब
रांची : बहूबाजार चौक के समीप बनस तालाब के सौंदर्यीकरण पर रांची नगर निगम ने 1.20 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. सौंदर्यीकरण के तहत तालाब के चारों ओर चहारदीवारी बनायी गयी है. अंदर में लोगों को टहलने के लिए पाथ वे बनाया गया है.
साथ ही तालाब का नजारा लेने के लिए एक चबूतरा बनाया गया है. इतना सब होने के बावजूद इस तालाब में अब तक पानी नहीं भरा है. तालाब के पश्चिमी छोर पर तो तालाब की सतह साफ दिख रही है. इससे पहले सिरोम टोली चौक से बहूबाजार की ओर सड़क से बहकर आनेवाली पानी तालाब में प्रवेश करता था. लेकिन, इस बार तालाब को पूरी तरह से दीवार से घेर दिया गया है. इस कारण सड़क पर जो बारिश का पानी जमा हो रहा है, वह भी तालाब में प्रवेश नहीं कर पा रहा है. अगस्त के अंत तक तालाब के एक छोर की सतह भी पानी से नहीं भर पायी है.
उदघाटन होने से पहले ही टूटने लगा गेट
रांची नगर निगम जल्द से जल्द इस तालाब का उदघाटन करने की तैयारी में है. लेकिन, इससे पहले ही तालाब के मुख्य द्वार पर लगाया गया लोहे का गेट टूट गया है. क्योंकि, इस गेट की क्वालिटी खराब थी. इसे दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह वेल्डिंग की गयी है. इसके अलावा चबूतरे पर दरार आने के कारण इस पर प्लस्टर भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें