दुस्साहस. बाइक सवार दो अपराधियों ने िदनदहाड़े मारी गोली
Advertisement
ड्यूटी पर जा रहे ऑटोमोबाइल इंजीनियर की रातू रोड में हत्या
दुस्साहस. बाइक सवार दो अपराधियों ने िदनदहाड़े मारी गोली रांची : ऑटोमोबाइल इंजीनियर राकेश कुमार (25) की रांची में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार की सुबह करीब 9.30 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने रातू रोड के आर्यापुरी मुहल्ले में घटना को अंजाम दिया. दो गोली लगने के बाद राकेश स्कूटी से […]
रांची : ऑटोमोबाइल इंजीनियर राकेश कुमार (25) की रांची में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार की सुबह करीब 9.30 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने रातू रोड के आर्यापुरी मुहल्ले में घटना को अंजाम दिया. दो गोली लगने के बाद राकेश स्कूटी से गिर गये. लोगों ने इसकी सूचना सुखदेवनगर पुलिस को दी़ इसके बाद पुलिस उन्हें रिम्स ले गयी. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़ वह टाटा मोटर्स में नौकरी करते थे. राकेश आर्यापुरी मुहल्ले के याेग गिरि अपार्टमेंट में अपने दो भाई नीलेश और अन्य के साथ रहते थे. वह पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के बरहमोरिया गांव निवासी ललित प्रसाद यादव के पुत्र थे.
तीनों भाई रांची में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी और प्राइवेट नौकरी करते थे़ पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बता रही है़ कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह व सुखदेव नगर थाना प्रभारी नवलकिशोर सिंह रिम्स पहुंचे और मृतक के भाई निलेश से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस केंद्रीय कारा (होटवार) पहुंची और कुछ अपराधियों से पूछताछ की़ उनकी निशानदेही पर कुछ अपराधियों को हिरासत में लिया गया है़
ड्यूटी पर जा रहे…
युवती के घरवालों से हुई थी लड़ाई
नीलेश ने पुलिस को बताया कि राकेश का भुरकुंडा निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह रांची से रांची से एमबीए कर रही है. प्रेम प्रसंग को लेकर युवती के घरवालों से राकेश का झगड़ा भी हुआ था़ उसने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि युवती के परिजनों ने उसके भाई की हत्या करायी है.
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है : पुलिस
भुरकुंडा की युवती से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बरियातू रोड स्थित टाटा मोटर्स में काम करता था राकेश
प्रेम प्रसंग में हत्या किये जाने की आशंका है़ भुरकुंडा की लड़की से प्रेम प्रसंग की बात सामाने आयी है़ यदि पारिवारिक विवाद में हत्या होती तो दोनों भाइयों की होती, क्योंकि उस समय राकेश व निलेश दोनों साथ थे़ इधर एक टीम काे भुरकुंडा भेजा गया है़ मामले की जांच के लिए सिटी एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी है. मामले की जांच की जा रही है़ भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़
अनीश गुप्ता, एसएसपी
क्या है मामला
मृतक के भाई नीलेश ने बताया कि वह अपने भाई राकेश के साथ स्कूटी से आर्यपुरी स्थित अपने फ्लैट से निकला था. उसने कहा कि हर रोज की तरह शुक्रवार को भी राकेश बरियातू रोड स्थित टाटा मोटर्स कार्यालय जाने के लिए निकला था़ रास्ते में ही बाइक पर दो अपराधी आये और राकेश को गोली मार दी़ राकेश के गर्दन में दो गोली लगी और वह स्कूटी से गिर गया़ इसके बाद अपराधी भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement