17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव, हंगामा

रोहित टोप्पो को घायल करनेवाले छात्रों की गिरफ्तारी की मांग रिम्स में चल रहा है इलाज, स्थिति गंभीर प्राचार्य ने आर्थिक सहायता दी हॉस्टल में अवैध रूप से पास आउट छात्र के रहने का किया गया विरोध रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के बहूबाजार स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार को दूसरे सेमेस्टर के छात्रों […]

रोहित टोप्पो को घायल करनेवाले छात्रों की गिरफ्तारी की मांग
रिम्स में चल रहा है इलाज, स्थिति गंभीर प्राचार्य ने आर्थिक सहायता दी
हॉस्टल में अवैध रूप से पास आउट छात्र के रहने का किया गया विरोध
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के बहूबाजार स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार को दूसरे सेमेस्टर के छात्रों ने प्राचार्य के कार्यालय का घेराव किया़ छात्र मारपीट में घायल रोहित टोप्पो के हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे़
साथ ही हॉस्टल में अवैध रूप से पास आउट छात्र के रहने का विरोध भी कर रहे थे़ घटना की सूचना मिलते ही लोअर बाजार पुलिस और दो पीसीआर वैन मौके पर पहुंचे. आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया गया़ छात्र मनीष कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को पॉलिटेक्निक कॉलेज के दूसरे समेस्टर के छात्र इंटर्न टेस्ट दे रहे थे़ उसी समय सीनियर छात्र वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे़ प्राचार्य ने छात्रों को डांट कर वहां से भगा दिया़ बाद में पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र अंकित, मनीष, नीतेश, रोहित के साथ मारपीट की गयी़
छात्रों ने बताया कि इसके पूर्व भी पिछली बार सीनियर छात्रों ने रोहित को बांस से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उसका इलाज रिम्स में चल रहा है़
उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ लोअर बाजार थानेदार ने बताया कि मारपीट के आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है़ प्राचार्य आर के साहा ने कहा कि कुछ बच्चे पास करने के बाद भी हॉस्टल में रह रहे हैं. इसके लिए उन्होंने एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों को हॉस्टल खाली कराने के लिए पत्र भी लिखा है़
उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र प्रिंस कुमार और राजीव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ पुलिस छानबीन कर रही है़ मारपीट करने वाले चौथे सेमेस्टर के छात्र हैं. उन्हें कॉलेज से निकाल दिया जायेगा़ प्राचार्य ने मौके पर रोहित टोप्पो की मां शांति टोप्पो को साढ़े ग्यारह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें