बुकरू के पंजाब नेशनल बैंक शाखा 4.29 लाख की दिनदहाड़े भीषण डकैती
फोटो कैप्सन
1…सफाई कर्मी रंजीत महली, डकैतों ने सबसे पहले इसे कब्जे में लिया.
2….बैंक
3…बैंक जांच के लिए पहुंचे डीएसपी अमित कच्छप.
4. ….बैंक मैनेजर शुभागिनी कुमारी से घटना की जानकारी लेते मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार जैन
संवाददाता, रांची/ कांके
रांची-पतरातू मुख्य मार्ग स्थित बुकरू चौक में पंजाब नेशनल बैंक शाखा बुकरू कांके में गुरुवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे पांच हथियारबंद डकैतों ने भीषण डकैती की. बैंक के कैशियर व अधिकारी को कब्जे में लेकर चार लाख 29 हजार 75 रुपये की डकैती कर ली. इस घटना की सूचना पाकर डीएसपी अमित कच्छप, थाना प्रभारी राजीव रंजन, गोंदा थाना प्रभारी एके द्विवेदी, इंस्पेक्टर एके सिंह बैंक पहुंचे और जांच शुरू की. बैंककर्मियों से पूछताछ की. बैंक कर्मियों और शाखा प्रबंधक सुभागिनी कुमारी ने बताया कि पांच की संख्या में 25 से 30 वर्ष के युवक हाथ में रिवॉल्वर लहराते आये और पहले सफाई सेवक रंजीत महली की कनपट्टी में रिवॉल्वर सटा कर उसे कब्जे में ले लिया. इसके बाद एक युवक काउंटर पर आकर कैशियर पीयूष खलखो के काउंटर पर रखा नकद रुपये लूट लिया. इसके बाद उसे कब्जे में कर अधिकारी सुभाष के पास ले गया. दोनों युवकों ने मिलकर सुभाष के साथ मारपीट भी की. काउंटर पर रखा नगद रुपये व स्ट्रांग रूम का लॉकर खुलवा कर सारे नकद रुपये चार लाख 29 हजार 75 रुपये ले लिये़
बैंक के सभी कर्मचारी को स्टाफ रूम में बंद कर दिया, मोबाइल छीन लिया
जाते समय अपराधियों ने सभी छह बैंक स्टाफ को स्टाफ रूम में बंद कर दिया. इससे पहले सभी का मोबाइल छीन लिया. घटनाक्रम लगभग 10 मिनट तक चला. जाते समय बैंक में ही सभी का मोबाइल फेंक दिया. कर्मचारियों ने बताया कि हम लोग सभी लगभग 20 मिनट बाद दरवाजा तोड़कर बाहर निकले और बैंक अधिकारियों सहित कांके थाना को सूचना दी. एक डकैत हेमलेट पहने हुए था. चार का चेहरा खुला था. डकैत शर्ट व टी-शर्ट दोनों पहने हुए थे. आपस में हिंदी में बात कर रहे थे. पांचों के पास हथियार था. डकैत जाते समय बैंक में लगी सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर भी साथ ले गये. घटना के समय बैंक में छह ग्राहक थे इन्हें भी डकैतों ने स्टाफ रूम में बंद कर दिया था. सूचना पाकर बैंक के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार जैन, उपमंडल प्रमुख एसके कुकरेजा, सुरक्षा पदाधिकारी डिप्टी कमांडेंट दीपक राम सहित कई बैंक अधिकारी बैंक पहुंचे व घटना की जानकारी ली.
बैंक में नहीं था सुरक्षा गार्ड, न ही पुलिस का था पहरा
डीएसपी अमित कच्छप ने बताया कि डकैत बाइक से आये थे व बैंक में डकैती करने के बाद कांके की ओर भागे. घटना के समय बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था न ही पुलिस का पहरा था. पुलिस प्रशासन जांच कर रही है. अपराधी शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बैंक के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि घटना की जानकारी ली गयी है. इस बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं था. पुलिस की गश्ती दल बैंक में समय-समय पर आकर देखा करती थी, फिर भी यह घटना हो गयी.
पीएनबी के बैंक शाखा डकैती वाली खबर में बैंक का पक्ष(जोड़ )
संवाददाता, रांची
पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड पीके जैन ने कहा कि डकैती हुई है. 4,29,000 रुपये ले गये हैं. पुलिस तहकीकात कर रही है. बैंक शाखा में किसी सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बारे में सवाल पूछने पर कहा कि बहुत सारे ब्रांच में गार्ड नहीं है. गार्ड अगर रिटायर हो जाते हैं, तो रिक्रूटमेंट होती है. रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया चल रही है. जब रिक्रूटमेंट हो जायेंगे, तो भेज दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जहां गार्ड होते हैं, वहां भी डकैती होती है. गार्ड की वजह से डकैती नहीं रूकती.
ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसियेशन, रांची शाखा के महासचिव प्रशांत शांडिल्य ने कहा कि हर बैठक में सुरक्षा गार्ड और चपरासी की डिमांड की जाती है. लेकिन बैंक प्रबंधन ध्यान नहीं देता है. बैंक में आम आदमी का पैसा सुरक्षित नहीं रहेगा, तो वे पैसा कैसे रखेंगे.
जसजस