7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एयरपोर्ट से शुरू होगी अटल अस्थि कलश यात्रा, प्रार्थना सभा में विपक्षी दलों को भी आमंत्रण

रांची : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा बुधवार को एयरपोर्ट से शुरू होगी़ शाम पांच बजे दिल्ली से स्व वाजपेयी की अस्थियां रांची पहुंचेगी़ इस यात्रा में मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट मौजूद रहेगी़ एयरपोर्ट से अस्थि कलश को डिबडीह के कार्निवल हॉल में लाया जायेगा़ यहां सर्वदलीय प्रार्थना सभा होगी़ इसमें […]

रांची : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा बुधवार को एयरपोर्ट से शुरू होगी़ शाम पांच बजे दिल्ली से स्व वाजपेयी की अस्थियां रांची पहुंचेगी़ इस यात्रा में मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट मौजूद रहेगी़ एयरपोर्ट से अस्थि कलश को डिबडीह के कार्निवल हॉल में लाया जायेगा़
यहां सर्वदलीय प्रार्थना सभा होगी़ इसमें विपक्षी दलों के साथ सामाजिक संगठन, कलाकार, अधिवक्ता सहित विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहेंगे़ पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि पार्टी की ओर से कांग्रेस, झामुमो, राजद, आजसू, सीपीआई, सीपीएम, झाविमो सहित अन्य दलों को आमंत्रित किया गया है़ 23 अगस्त को अस्थियों का विसर्जन नामकुम स्थित स्वर्णरेखा घाट में किया जायेगा़
श्री प्रकाश ने बताया कि अस्थि कलश यात्रा प्रदेश कार्यालय से अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, गोस्सनर कॉलेज, चुटिया थाना, राम मंदिर, लोअर चुटिया होते हुए नामकुम स्थित स्वर्णरेखा घाट पर पहुंचेगी़ यात्रा में भी मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश सहित प्रमंडल के सांसद, विधायक सहित सामाजिक कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे़
प्रार्थना सभा के लिए बनाये गये प्रभारी
श्री प्रकाश ने बताया कि स्व वाजपेयी की स्मृति में प्रदेश के सभी जिलों व मंडल स्तर पर प्रार्थना सभा होगी़ नगर निकाय व जिला परिषद स्तर पर भी प्रार्थना सभा होगी़ कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रमंडल सह संयोजक बनाये गये है़ं.
कोल्हान प्रमंडल के लिए राजेश शुक्ल व मनोज सिंह (टाटा), दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के लिए प्रिया सिंह, मुनेश्वर साहू, संजय जयसवाल, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के लिए सरिता श्रीवास्तव, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, पलामू प्रमंडल के लिए सत्येन्द्र तिवारी, मनोज सिंह (पलामू), जेबी तुबीद, शिवपूजन पाठक, संतालपरगना प्रमंडल के लिए नूतन तिवारी, प्रवीण प्रभाकर, रमेश हांसदा तथा नगर निकाय एवं जिला परिषद के लिए उषा पांडेय, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें