Advertisement
रांची : डिवाइडर से टकराकर कार पलटी, वीमेंस कॉलेज की शिक्षिका की मौत
घंटों थाना में पड़ा रहा शव ग्रामीण एसपी के कहने पर नामकुम पुलिस ने किया पंचनामा रांची/नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के जामचुआं में मंगलवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में वीमेंस कॉलेज के बीबीए विभाग की शिक्षिका नफीसा शाहीन की मौत हो गयी. शव को आरमर एबुंलेंस से नामकुम थाना लाया गया और वहां […]
घंटों थाना में पड़ा रहा शव ग्रामीण एसपी के कहने पर नामकुम पुलिस ने किया पंचनामा
रांची/नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के जामचुआं में मंगलवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में वीमेंस कॉलेज के बीबीए विभाग की शिक्षिका नफीसा शाहीन की मौत हो गयी. शव को आरमर एबुंलेंस से नामकुम थाना लाया गया और वहां छोड़ दिया गया.
शिक्षिका के शव का कोई भी पंचनामा नहीं कर रहा था़, लिहाजा घंटों शव थाना में पड़ा रहा. बाद में कॉलेज की कुछ शिक्षिका नामकुम थाना पहुंची और ग्रामीण एसपी को फोन किया. तब जाकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. पंचनामा करने में पुलिस ने तीन घंटे का समय लगाया़
शिक्षिका नफीसा शाहीन वर्तमान में डोरंडा में रहती थी, जबकि वह मूल रूप से जमशेदपुर के मानगो की रहनेवाली थी़जानकारी के अनुसार शिक्षिका नफीसा शाहीन (35 वर्ष) कार (जेएच 05 बीएफ 6569 ) से जमशेदपुर जा रहीं थीं. इसी क्रम में रामपुर के जामचुआं में मवेशियों को बचाने के क्रम में कार चालक ने ब्रेक लगाया. वहां सड़क पर पानी जमा था. इस वजह से चक्का फिसल गया और कार डिवाइडर से जा टकरायी व कई बार पलटते हुए सड़क से दूर जा गिरी. इस दुर्घटना में नफीसा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार चालक आशीष घायल हो गया.
कार में लिफ्ट लेकर बैठी थी शिक्षिका
पुलिस ने बताया कि कार चालक अपने दोस्त को एयरपोर्ट छोड़ कर वापस जमशेदपुर लौट रहा था. इसी दौरान नफीसा ने उससे नामकुम के सदाबहार चौक पर लिफ्ट मांगा. बताया जा रहा है कि चालक दुर्घटना के बाद काफी सदमे में है व घटना के बारे में कुछ भी बोल पाने में अमसर्थ है. इधर, मृतका के भाई मो शाहजहां ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement