Advertisement
रांची : मुसीबत में गरीब चेरो आदिवासी परिवार
रांची : लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत भवन में असहाय आदिवासी (चेरो) वृद्ध महिला मानमति देवी (60) लेटी हुई है. इसके रीढ़ एवं कमर की हड्डी टूट गयी है. संस्था भोजन का अधिकार अभियान के मुताबिक 29 जुलाई को कुटमू मोड़ के पास स्थित मानमति के मकान पर आधी रात को बरगद […]
रांची : लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत भवन में असहाय आदिवासी (चेरो) वृद्ध महिला मानमति देवी (60) लेटी हुई है. इसके रीढ़ एवं कमर की हड्डी टूट गयी है. संस्था भोजन का अधिकार अभियान के मुताबिक 29 जुलाई को कुटमू मोड़ के पास स्थित मानमति के मकान पर आधी रात को बरगद का पेड़ गिर गया था, जिससे मानुमति चोटिल हो गयी तथा मकान भी टूट गया. इसके बाद से पूरा परिवार बेघर हो गया है.
मानमति देवी अपने तीन बेटों व बहुओं के साथ पंचायत पंचायत भवन में शरण लिये हुए है. मानुमति के सबसे छोटे बेटे अर्जुन सिंह (18 वर्ष) का इलाज रिम्स में चल रहा है. घर पर पेड़ गिरने से मां के साथ वह भी घायल हो गया था उसके दोनों जांघ की हड्डी टूट गयी है. मानमति के बड़े बेटे बेटे श्रीराम सिंह के अनुसार मां के इलाज पर करीब ढ़ाई लाख रुपये खर्च होंगे, जो उसके सामर्थ्य से बाहर है.
मां व भाई के इलाज पर अभी तक करीब 25 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं. गांव वालों से चंदा कर 10-15 हजार रुपये मिले थे, जो इलाज में खर्च हो गए हैं. अब परिवार के भोजन और रोजगार पर भी संकट है. मकान टूटने व परिवार पर संकट के बाद सरकारी सहायता देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम भी किया था. तब प्रशासन ने उन्हें बेतला पंचायत भवन में जगह तो दी, पर अब तक कोई अौर मदद नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement