Advertisement
राजधानी में आठ दुकानों से मुख्तार ने की थी चोरी
सहयोगी भी गिरफ्तार, लोडेड देशी कट्टा, चोरी के मोबाइल, तीन बाइक आदि बरामद रांची : बरियातू के हाउसिंग कॉलाेनी के मालाबार अपार्टमेंट के सामने स्थित जगदंबा माेबाइल दुकान से लाखों के मोबाइल चुराने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मो मुख्तार को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी सदर थाना क्षेत्र […]
सहयोगी भी गिरफ्तार, लोडेड देशी कट्टा, चोरी के मोबाइल, तीन बाइक आदि बरामद
रांची : बरियातू के हाउसिंग कॉलाेनी के मालाबार अपार्टमेंट के सामने स्थित जगदंबा माेबाइल दुकान से लाखों के मोबाइल चुराने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मो मुख्तार को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी सदर थाना क्षेत्र के खिजूर टोली निवासी मो वसीम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ उनके पास से देशी कट्टा, बरियातू के जगदंबा मोबाइल से चोरी की गयी मोबाइल, चाेरी की तीन बाइक, कडरू के कपड़ा दुकान से चुरायी गयी जींस के पैंट, राधा मार्बल का सामान, डॉक्टर के घर से चोरी किये गये सामान, लैपटॉप व एलसीडी, इनवर्टर, बैटरी सहित काफी संख्या में चाबी बरामद की गयी है़ यह जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी़ मौके पर सिटी एसपी अमन कुमार, सदर डीएसपी दीपक पांडेय, बरियातू थाना प्रभारी अजय कुमार केसरी उपस्थित थे़
पहले से भी मुख्तार के खिलाफ तीन थानों में दर्ज हैं मामले : एसएसपी ने बताया कि मो मुख्तार ने राजधानी मेें हुई आठ चाेरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. सभी घटनाओं का मास्टरमाइंड भी वही है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मो वसीम को भी गिरफ्तार किया गया़ जबकि उनका तीसरा साथी राजा बंगाली फरार है. मो मुख्तार 28 जनवरी 2018 को जेल से छूटा है. उसके सहयोगी राजा बंगाली के घर से पुलिस ने एक कट्टा बरामद किया है़
सलार ने दिया था कट्टा : मुख्तार ने पुलिस को बताया कि कडरू निवासी सलार ने उसे लोडेड कट्टा दिया था. उसके आधार पर पुलिस ने मंगलवार को सलार के घर पर छापेमारी की. मुख्तार ने बताया कि लूटपाट के लिए उसने सलार से कट्टा लिया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement