8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में भी विदेशी घुसपैठ को चिह्नित करना जरूरी : जयंत सिन्हा

अमित शाह की रैली ऐतिहासिक होगी, जो देश को बड़ा संदेश देगी रांची : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि देश में एनआरसी के माध्यम से जो डाटा तैयार किया गया है, उसका भयानक रूप देखने को मिल रहा है. असम के साथ झारखंड समेत पूरे देश में विदेशी घुसपैठिये समस्या […]

अमित शाह की रैली ऐतिहासिक होगी, जो देश को बड़ा संदेश देगी
रांची : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि देश में एनआरसी के माध्यम से जो डाटा तैयार किया गया है, उसका भयानक रूप देखने को मिल रहा है. असम के साथ झारखंड समेत पूरे देश में विदेशी घुसपैठिये समस्या बन गये हैं. इनको चिह्नित करना जरूरी हो गया है.
एनआरसी की प्रक्रिया काफी लंबी है. देश में यह बहुत दिनों से चल रही है. न्यायालय इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है. एनआरसी के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि सभी को सुरक्षा व सम्मान देंगे. कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जायेगा.
आलोचना हो, लेकिन संवैधानिक दायरे में
श्री सिन्हा शनिवार को भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति कर रही है. वहीं विपक्ष तोड़-फोड़ व विनाश की राजनीति करने पर उतारू है. जनता सब कुछ देख रही है. इसका जवाब विपक्ष को आनेवाले चुनाव में जनता देगी.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध व आलोचना होनी चाहिए, लेकिन वह संवैधानिक दायरे में हो. श्री सिन्हा ने कहा कि 11 अगस्त को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली होने वाली है. इसमें झारखंड भाजयुमो के युवा कार्यकर्ता शामिल होंगे. यह एक ऐतिहासिक रैली होगी, जो देश को बड़ा संदेश देगी.
यह पूछे जाने पर स्वामी अग्निवेश पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये हमले को आप कैसे देखते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है. रूल ऑफ लॉ सर्वोपरि है. किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सभी वर्गों को अधिकार दिलाने का काम कर रही है.
हाल में ही संसद में ओबीसी को लेकर कानून में संशोधन करने का काम किया गया है. जल्द ही एससी, एसटी के कानून में भी संशोधन कर उन्हें अधिकार दिलाने का काम किया जायेगा. इधर झारखंड सरकार ने भी आदिवासियों के हित को लेकर कई कदम उठाये हैं. मौके पर प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, दीनदयाल बर्णवाल समेत भाजयुमो के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
एयरपोर्ट पर लोगों को मिलेगी झारखंड की जानकारी : केंद्रीय मंत्री
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर के वेटिंग हॉल में एलइडी डिसप्ले एयरपोर्ट मीडिया एडवरटाइजमेंट का उद्घाटन केंद्रीय विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने शनिवार को किया. उन्होंने कहा कि रांची एयरपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का होने वाला है. यहां लगाये गये एलइडी डिसप्ले के माध्यम से झारखंड के पर्यटन स्थलों तथा यहां की सभ्यता व संस्कृतियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.
वहीं आम जनता को भी झारखंड के समस्त सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी, एड एक्सप्रेस के निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि यहां पर डिजाइन, ब्रांडिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया, वीडियो द्वारा एयरपोर्ट परिसर में स्थापित एलइडी डिसप्ले के माध्यम से झारखंड की समस्त जानकारी दी जायेगी.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बने हज टर्मिनल का किया निरीक्षण
रांची : केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बने हज टर्मिनल का शनिवार को निरीक्षण किया. हज यात्रियों के लिए की गयी अस्थायी ट्रांजिट और अन्य सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया. कहा कि हज यात्रियों के लिए एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल बिल्डिंग से जेद्दा भेजे जाने तथा अन्य औपचारिकताएं पूरी करने की व्यवस्था की गयी है.
नौ अगस्त तक फ्लाई नैश एयरलाइंस के एयरबस 320 से झारखंड के हज यात्रियों को जेद्दा भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि हज यात्रियों के सामान को विमान तक पहुंचाने के लिए एयर इंडिया के कर्मियों की मदद ली जा रही है. झारखंड राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. मौके पर प्राधिकार के निदेशक डॉ पीआर रंजन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel