19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल दुकान की शटर का लॉक तोड़ कर 20 लाख के मोबाइल व नकद चोरी

सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गये चोर कांप्लेक्स के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दुकान के बाहर दिखे संदिग्ध रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड समुद्र कांप्लेक्स स्थित योन डिजिटल मोबाइल दुकान से चोरों ने 20 लाख रुपये के मोबाइल और करीब 59 हजार रुपये नकद चोरी कर ली. घटना की […]

सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गये चोर
कांप्लेक्स के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दुकान के बाहर दिखे संदिग्ध
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड समुद्र कांप्लेक्स स्थित योन डिजिटल मोबाइल दुकान से चोरों ने 20 लाख रुपये के मोबाइल और करीब 59 हजार रुपये नकद चोरी कर ली. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह दुकान के संचालक अभिकल को तब मिली, जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे. कर्मचारियों ने पाया कि दुकान की शटर में ताला लगा हुआ है. लेकिन शटर के बीच का लॉक टूटा है. घटना की सूचना मिलने पर अभिकल भी दुकान पहुंचे. थोड़ी देर बाद लालपुर थाना की पुलिस भी जांच करने पहुंची. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया.
एफएसएल की टीम ने फ्रिंगरप्रिंट के कुछ नमूने भी दुकान के अंदर से एकत्र किये हैं. चोरी की सूचना मिलने के बाद सीआइडी की टीम ने भी दुकान पहुंच कर चोरी की घटना की जांच की. जांच करने पहुंचे सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि कांप्लेक्स के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है. पुलिस को सीसीटीवी में दुकान के बाहर खड़े कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं. संभवत: वे दुकान की शटर को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
अभिकल ने बताया कि जब वह दुकान पहुंचे, तो देखा कि दुकान में रखे मोबाइल के डिब्बे फेंके हुए हैं. डिब्बा खोलने पर अंदर से मोबाइल गायब मिला. अभिकल ने बताया कि उसने 98 मोबाइल फोन का आइइएमआइ नंबर पुलिस को जांच के लिए सौंपा है. सीसीटीवी फुटेज में 10 से 12 संदिग्ध दिख रहे हैं. जिसके बारे में भी पुलिस को जानकारी दी गयी है. अभिकल की दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना बुधवार की सुबह 3.24 बजे की है.
चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर दुकान से 4.07 बजे बाहर निकले. उसे इस बात की भी आशंका कि चोरों ने रॉड के सहारे शटर के लॉक को तोड़ा और शटर उठा कर चोरी करने के बाद उसे नीचे गिरा दिया. चोरों ने दुकान में रखे लैपटॉप या दूसरे सामान की चोरी नहीं की. अभिकल के अनुसार दुकान का इंश्यूरेंस है.
पूर्व में भी दुकान से हो चुकी है मोबाइल चोरी : अभिकल ने यह भी बताया कि सात अक्तूबर 2017 को भी उनकी दुकान में चोरी हुई थी. तब चोरों ने 21. 50 लाख रुपये के मोबाइल की चोरी की थी. चोरी की घटना को अंजाम चोरों ने तब शटर को तोड़ कर दिया था. अभिकल ने बताया कि पुलिस को घटना में शामिल संदिग्ध चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी दिखा दिया गया था. इस केस में पुलिस की जांच अभी भी जारी है. पुलिस चोरों के बारे में पता लगा कर मोबाइल बरामद करने के प्रयास में भी जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें