Advertisement
स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए केंद्र से 9128.94 करोड़ की मांग करेगी सरकार
रांची : झारखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार और आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए राज्य सरकार केंद्र से 9128.94 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग करेगी. 15वें वित्त आयोग की टीम एक अगस्त को रांची आ रही है. टीम के समक्ष सरकार 1.50 लाख करोड़ रुपये की मांग रखेगी. यह राशि 2020- […]
रांची : झारखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार और आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए राज्य सरकार केंद्र से 9128.94 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग करेगी. 15वें वित्त आयोग की टीम एक अगस्त को रांची आ रही है. टीम के समक्ष सरकार 1.50 लाख करोड़ रुपये की मांग रखेगी.
यह राशि 2020- 2025 तक की योजनाओं पर खर्च होगी. इसमें स्वास्थ्य विभाग ही 9128.94 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग करेगी. प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिया गया है. वित्त एवं योजना विभाग द्वारा 15वें वित्त आयोग के समक्ष इस प्रस्ताव को रखा जायेगा.
होरोपैथी इंस्टीट्यूट बनेगा
राज्य सरकार झारखंड में होरोपैथी इंस्टीट्यूट खोलना चाहती है. इसके लिए 50 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. इसके जरिये सूबे में पाये जाने वाले औषधीय पौधों से दवा बनाने पर शोध होगा. फार्मेसी के लिए शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भी खोला जायेगा. इसके लिए 45 करोड़ रुपये की मांग की गयी है.
सरकार ने बोकारो में 500 बेड के मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 690 करोड़ रुपये की मांग की है. राज्य में खुलने वाले नये मेडिकल कॉलेज हजारीबाग, दुमका, पलामू, चाईबासा और करमा में बीएससी नर्सिंग स्कूल की स्थापना के लिए 58 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. वहीं इटकी में सांस की बीमारियों के इलाज के लिए एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोलने का प्रस्ताव है. इसके लिए 600 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. यहां टीबी के लिए 50 बेड का अस्पताल बनेगा. वहीं 100 बेड का अस्पताल सांस की अन्य बीमारियों के लिए बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement