Advertisement
रांची : नये इ-वे बिल पर कार्यशाला
रांची : फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), झारखंड एवं आइएचडी, रांची के संयुक्त तत्वावधान में आइएचडी सभागार में मंगलवार को जीएसटी में नये इ-वे बिल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता वाणिज्य कर के सहायक आयुक्त बीडी भगत और सीए प्रवीण कुमार थे. कार्यशाला में इ-वे बिल की वैधता […]
रांची : फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), झारखंड एवं आइएचडी, रांची के संयुक्त तत्वावधान में आइएचडी सभागार में मंगलवार को जीएसटी में नये इ-वे बिल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता वाणिज्य कर के सहायक आयुक्त बीडी भगत और सीए प्रवीण कुमार थे. कार्यशाला में इ-वे बिल की वैधता की समाप्ति, अस्वीकृति और पीढ़ी पर चर्चा की गयी. परिवहन के दौरान होनेवाली समस्याओं से जुड़ी कई बातों को भी रखा गया.
इस दौरान इ-वे बिल की वैधता की समय-सीमा समाप्त होने औरसामान वितरित नहीं किये जाने की स्थिति में वैधता की समय सीमा विस्तार करने का सुझाव दिया गया. वहीं समाप्त हो चुके इ-वे बिल विधेयक पर काबू पाने के लिए परिवहन को ट्रैक करने के सुझाव दिये गये. कहा गया कि उत्तर प्रदेश में इसे लागू किया गया है. अध्यक्षता आइएचडी के निदेशक डॉ विजय प्रकाश शर्मा ने की. स्वागत राज्य समन्वयक भारत जायसवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आइएचडी के सीओओ राजीव गुप्ता ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement