Advertisement
रांची विश्वविद्यालय : राजभवन का भय दिखा लिया इस्तीफा
सुनील कुमार झा पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अाशीष कुमार झा ने कहा रांची : रांची विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अशीष कुमार झा ने कहा कि राजभवन का भय दिखा कर उनसे इस्तीफा लिया गया. परीक्षा विभाग में बाहरी व्यक्ति के काम करने व कॉपी उठवाने के मामले में जांच रिपोर्ट व उनका पक्ष […]
सुनील कुमार झा
पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अाशीष कुमार झा ने कहा
रांची : रांची विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अशीष कुमार झा ने कहा कि राजभवन का भय दिखा कर उनसे इस्तीफा लिया गया. परीक्षा विभाग में बाहरी व्यक्ति के काम करने व कॉपी उठवाने के मामले में जांच रिपोर्ट व उनका पक्ष राजभवन को बिना भेजे ही उनसे इस्तीफा मांगा गया.
विश्वविद्यालय प्रशासन राजभवन द्वारा कार्रवाई किये जाने का हवाला देते रहा, पर राजभवन के एक पत्र की भी जानकारी उन्हें नहीं दी गयी. उनकी नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा की गयी थी. परीक्षा नियंत्रक के लिए हुए इंटरव्यू में उन्हें सबसे अधिक अंक मिले थे. उनकी नियुक्ति चार वर्ष के लिए की गयी थी.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में उनके खिलाफ माहौल बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक की कुर्सी जलाने के मामले में गठित उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट भी सार्वजनिक नहीं की गयी. परीक्षा विभाग में कार्य कर रहे बाहरी व्यक्ति व उत्तर पुस्तिका बेचे जाने के मामले में गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें जो नाेटिस जारी किया गया था, उन्होंने उसका जवाब दिया था. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जांच कमेटी की रिपोर्ट के साथ उनके द्वारा दिये गये जवाब को राजभवन भेजे.
उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से जांच रिपोर्ट देने की मांग की है. इस्तीफा देने के बाद डॉ आशीष कुमार झा मंगलवार को पदभार छोड़ने विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद उन्होंने विवि के निर्देश के अनुरूप रांची विश्वविद्यालय के गणित विभाग में अपना योगदान दिया.
तथ्य के साथ विवि को दिया था जवाब
परीक्षा नियंत्रक ने कहा जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पूछे गये प्रश्न का उन्होंने तथ्य के साथ जवाब दिया था. विश्वविद्यालय प्रशासन अगर उनके जवाब से संतुष्ट नहीं था, तो उनसे इस संबंध में जानकारी मांगी जा सकती थी, पर बिना किसी तरह के सवाल उठाये ही उनसे इस्तीफा देने को कहा गया. वह जानकारी देने के लिए तैयार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement