Advertisement
खूंटी : गैंगरेप का आरोपी टकला की गिरफ्तारी की पुष्टि, अड़की से छह राइफल व गोलियां बरामद
रांची, चाईबासा, खूंटी. खूंटी गैंग रेप मामले का आरोपी व पीएलएफआइ उग्रवादी बाजी समद उर्फ टकला की गिरफ्तारी की पुष्टि चाईबासा पुलिस ने रविवार को कर दी. उसकी निशानदेही पर खूंटी पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र के बेनुगढ़ा जंगल से छह राइफल और 63 गोलियां बरामद की है. सभी हथियार पीएलएफआइ के बताये जा रहे […]
रांची, चाईबासा, खूंटी. खूंटी गैंग रेप मामले का आरोपी व पीएलएफआइ उग्रवादी बाजी समद उर्फ टकला की गिरफ्तारी की पुष्टि चाईबासा पुलिस ने रविवार को कर दी. उसकी निशानदेही पर खूंटी पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र के बेनुगढ़ा जंगल से छह राइफल और 63 गोलियां बरामद की है.
सभी हथियार पीएलएफआइ के बताये जा रहे हैं. साथ ही वह बाइक भी बरामद कर ली गयी है, जिसका प्रयोग टकला ने कोचांग घटना को अंजाम देने के लिए किया था.
बनासाई से पुलिस ने गिरफ्तार किया : टकला को कराईकेला थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट विलेज बनासाई (बुरूडीह के समीप) के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया.
रविवार को चाईबासा पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर टकला को मीडिया के सामने पेश किया. एसपी क्रांति कुमार गड़देशी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फॉरेस्ट विलेज के पास टकला घूम रहा है. इसके बाद एएसपी मनीष रमन के नेतृत्व में उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गयी. रविवार दोपहर करीब ढाई बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया. प्रेस वार्ता में खूंटी एसपी अश्वनी कुमार, कमांडेंट अरुण झा उपस्थित थे.
एके-47 लेकर चलता था बाजी समद : बाजी समद एके-47 के साथ चलता था. हालांकि एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. एसपी ने बताया कि 16 फरवरी को कराईकेला थाना के डोमरा जंगल में हुई मुठभेड़ में पुलिस को जो एके-47 मिली थी, वह टकला की ही थी.
पीएलएफआइ की हुई बदनामी, छीना ओहदा : गैंगरेप मामले में आरोपी बनाये जाने के कारण पीएलएफआइ संगठन की बदनामी हो रही थी. इस कारण संगठन ने उसका ओहदा छीना और संगठन से निकाल दिया. टकला के अलावा अन्य आरोपियों को भी संगठन से निकाल दिया गया. संगठन की कार्रवाई से बाजी सामद उर्फ टकला अलग-थलग पड़ गया था. पुलिस ने इसी का लाभ उठाते हुए टकला को फांसने की रूपरेखा तैयार की थी. इसके बाद वह पुलिस के हाथ आया.
पांच मामलों में नामजद आरोपी है टकला : बाजी सामद उर्फ टकला के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम में तीन व खूंटी जिले में दो मामले दर्ज है. पश्चिम सिंहभूम के टेबो, बंदगांव और कराईकेला थाना तथा खूंटी के महिला थाना व अड़की थाना में मामला दर्ज है.
छापामारी टीम में थे यह लोग शामिल : टकला को पकड़ने के लिए गठित छापामारी टीम का नेतृत्व एएसपी मनी रमण कर रहे थे. जबकि उनके साथ सीआरपीएफ के कमांडेंट अरुण झा, चक्रधरपुर के एसडीपीओ सकलदेव राम, डीएसपी वरुण रजक, पुलिस निरीक्षक परमेश्वर प्रसाद, बंदगांव थाना प्रभारी बमशंकर यादव व अन्य शामिल थे.
बरामद हथियार पीएलएफआइ के, घटना में प्रयुक्त टकला की बाइक भी बरामद
गैंगरेप के आरोपी जुनास मूंडू व नोएल सांडी पूर्ति ने भी किया आत्मसमर्पण, पुलिस ने किया इनकार
कोचांग गैंगरेप मामले के आरोपी जुनास मूंडू और नोएल सांडी पूर्ति के सरेंडर करने की चर्चा है. सूत्रों के मुताबिक चर्चा है कि रविवार की सुबह दोनों ने खूंटी एवं बंदगांव पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. पुलिस दोनों को गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है, लेकिन खूंटी पुलिस सरेंडर की पुष्टि नहीं कर रही है.
मालूम हो कि कोर्ट के आदेश के बाद 14 जुलाई को पुलिस ने दोनों के घर की कुर्की-जब्ती भी की थी. पुलिस वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जुनास मुंडू और नोएल सांडी पूर्ति की तलाश में छापेमारी जारी है. नोएल जल्द ही पकड़ा जा सकता है.
पत्थलगड़ी नेता तिड़ू के कहने पर िकया था दुष्कर्म
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान टकला ने स्वीकार किया कि वह खूंटी जिले के कोचांग में रंगकर्मियों के साथ हुए गैंगरेप की घटना में शामिल था. उसने बताया कि पत्थलगड़ी के स्वयंभू नेता जॉन जुनास तिडू, बलराम सामद व लक्ष्मण सोय के उकसाने पर उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.
हालांकि एसपी ने पत्थलगड़ी मामले में पीएलएफआइ संगठन के जुड़ाव पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि टकला से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही और मामले उजागर होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement