Advertisement
पिस्कानगड़ी : सफाई कर्मियों ने चार घंटे रिंग रोड जाम रखा
पिस्कानगड़ी : रिंग रोड के सफाई कर्मियों ने वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को फिर बलालौंग गांव के समीप रिंग रोड को घंटों जाम रखा. मजदूर मेंटेनेंस के अधिकारियों पर आर्थिक शोषण का आरोप लगा रहा थे. उनका कहना था कि बीमा नहीं कराया गया है. मेडिकल का कागज नहीं मिला है. […]
पिस्कानगड़ी : रिंग रोड के सफाई कर्मियों ने वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को फिर बलालौंग गांव के समीप रिंग रोड को घंटों जाम रखा. मजदूर मेंटेनेंस के अधिकारियों पर आर्थिक शोषण का आरोप लगा रहा थे. उनका कहना था कि बीमा नहीं कराया गया है. मेडिकल का कागज नहीं मिला है. जूता व बरसाती भी नहीं दिया गया है. उनसे सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक काम लिया जाता है.
जबकि वेतन समय पर नहीं मिलता. जिससे परिवार चलाने में परेशानी हो रही है. जाम करनेवालों में मंगल गोप, हीरा एक्का, रूपलाल मुंडा, रोशन लकड़ा, मतीम अंसारी, सलोमी एक्का, शचारिया बांडो, पार्वती लिंडा, जतरी गोप, कमलेश सहित दर्जनों सफाईकर्मी शामिल थे.
क्या है मामला : सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर सोमवार को भी रिंग रोड जाम किया था. तब रिंग रोड के मेंटनेंस अधिकारियों ने 10 जुलाई को लंबित वेतन के भुगतान का आश्वासन दिया था. लेकिन उस दिन कर्मियों को पैसा नहीं मिला. इससे आक्रोशित कर्मियों ने बुधवार सुबह नौ बजे रिंग रोड जाम कर दिया. इस बीच आलासामैक्स मेंटनेंस सर्विस लिमिटेड के कर्मचारी आये, लेकिन बातचीत किये बिना ही चले गये. इधर, जाम की सूचना पर नगड़ी थाना प्रभारी रामनारायण सिंह सशस्त्र बल के साथ पहुंचे. सफाई कर्मियों से बात की.
फिर मेंटेनेंस के अधिकारियों का फोन लगाया गया, लेकिन सभी का मोबाइल स्विच ऑफ मिला. इसके बाद सफाई कर्मियों ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर लंबित वेतन का भुगतान कराने की अपील की. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि लंबित वेतन का भुगतान अवश्य होगा, नहीं तो कंपनी व पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement