19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी : एसपी का खुलासा, घर के परिसर में गांजे की खेती करता था यूसुफ पूर्ति, एनडीपीएस एक्ट के तहत होगा केस

खूंटी : पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड यूसुफ पूर्ति अपने घर के परिसर में गांजे की खेती करता था. खूंटी के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि यूसुफ के घर छापेमारी और कुर्की जब्ती के दौरान गांजे की खेती किये जाने के साक्ष्य मिले हैं. पुलिस उसके खिलाफ […]

खूंटी : पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड यूसुफ पूर्ति अपने घर के परिसर में गांजे की खेती करता था. खूंटी के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि यूसुफ के घर छापेमारी और कुर्की जब्ती के दौरान गांजे की खेती किये जाने के साक्ष्य मिले हैं.
पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि जवानों के हथियार लूटने व उन्हें अगवा करने और कोचांग में गैंग रेप की घटना में शामिल आरोपियों की खोज में पुलिस की छापेमारी जारी है.
जवानों से हथियार लूटने के आरोपियों में पत्थलगड़ी के मास्टरमाइंड यूसुफ पूर्ति, बलराम समद, जोन जोनास तिड़ू, सुखराम मुंडू, ठकुरा मुंडा, जोटो मुंडा, बालगोविंद तिरू, मोतीलाल मुंडा, मंगरी देवी व अन्य सहित गैंग रेप के आरोपियों की खोज में पुलिस के 1500 जवान व अधिकारियों को लगाया गया है. यूसुफ के घर से आय व चरित्र प्रमाण पत्र भी बरामद किया गया है, जिसका पुलिस अध्ययन कर रही है.
घाघरा की सीमा पर पुलिस तैनात
इधर, घाघरा गांव अब सामान्य होने लगा है. घटना के बाद से गांव छोड़ कर भागे लोग लौटने लगे हैं. हालांकि गांव के बाहरी सीमा क्षेत्र में पुलिस की तैनाती है. पुलिस प्रशासन भी ग्रामीणाें से लौट आने की अपील कर रहा है.
गांव में किसी वाहन के प्रवेश करते ही ग्रामीण गिरफ्तारी के भय से दूर चले जाते हैं. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने साफ कहा है कि हमें आरोपियों की तलाश है. निर्दोष जनता को पुलिस परेशान नहीं करेगी.
जवानों को अगवा करने व गैंग रेप में शामिल आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी, सर्च में लगे हैं 1500 पुलिसकर्मी
गैंग रेप के आरोपियों की तसवीर होगी जारी
एडीजी अभियान आरके मल्लिक ने बताया कि गैंग रेप के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो, इसके लिए पुलिस आम लोगों का भी सहयोग लेगी. पुलिस आरोपियों की तस्वीर जारी करेगी. सूचना देनेवालों के नाम गुप्त रखे जायेंगे.
और इधर एक्शन शुरू
देर रात पदाधिकारियों का हुआ तबादला
विनाेद कुजूर, भू-अर्जन पदाधिकारी, खूंटी
धीरेंद्र कुमार िसंह, जिला आपूर्ति पदािधकारी, खूंटी
रोहित िसन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी, खूंटी
देवदास दत्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी, खूंटी
प्यारे लाल, कार्यपालक दंडािधकारी, खूंटी
राहुल कुमार, अंचलाधिकारी, रनिया
मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी, कर्रा
आशीष कुमार मंडल, अंचलाधिकारी, तोरपा
अमित भगत, अंचलाधिकारी, अड़की
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel