22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कोकर इलाके में देर रात तक गुल रही बिजली

रांची : कोकर ग्रामीण सब स्टेशन से रविवार दोपहर 3:40 बजे से देर रात तक बिजली गुल रही. इससे कोकर में इलाकों के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विभाग के अधिकारी ने बताया कि नामकुम ग्रिड के समीप 33 केवी लाइन में आकाशीय बिजली गिरने के कारण पिन इंस्यूलेटर पंक्चर हो गया […]

रांची : कोकर ग्रामीण सब स्टेशन से रविवार दोपहर 3:40 बजे से देर रात तक बिजली गुल रही. इससे कोकर में इलाकों के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विभाग के अधिकारी ने बताया कि नामकुम ग्रिड के समीप 33 केवी लाइन में आकाशीय बिजली गिरने के कारण पिन इंस्यूलेटर पंक्चर हो गया था. इस कारण बिजली गुल हो गयी थी.
इस खराबी के कारण कोकर, कोकर चौक, हजारीबाग रोड, सुरेंद्रनाथ सेंटनरी, तिरिल, बिजली कॉलोनी, सुंदर विहार, बैंक कॉलोनी, तपोवन गली, अौद्योगिक क्षेत्र, रानी बागान, लालपुर रोड, खोरहाटोली सहित अन्य बड़े इलाके को बिजली. नहीं मिली. इधर, उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि बिजली कब तक बहाल होगी, इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही थी.
बिजली गुल रहने के कारण फुटबाॅल वर्ल्ड कप का मैच नहीं देखपाने से भी लोग निराश थे. समाचार लिखे जाने तक लाइन की मरम्मत का काम जारी था. फिलहाल, इलाके में 33 केवी नामकुम-आरएमसीएच लाइन से बिजली बहाल कर दी गयी.
वहीं, सुबह के वक्त राजधानी के कई अन्य इलाकों में स्थानीय खराबी को लेकर बिजली नहीं मिल पायी. कई इलाकों बारिश और थंडरिंग के दौरान बिजली आपूर्ति थोड़ी देर के लिए बाधित रहने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें