Advertisement
रांची : बेहतर काम के लिए राज्य को मिला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अवार्ड
रांची : स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में झारखंड की छवि राष्ट्रीय स्तर पर बदल रही है. सुरक्षित मातृत्व के क्षेत्र में शुरू किये गये काम की सराहना केंद्र सरकार ने भी की है. शुक्रवार को नयी दिल्ली के होटल हयात में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने झारखंड को प्रधानमंत्री सुरक्षित […]
रांची : स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में झारखंड की छवि राष्ट्रीय स्तर पर बदल रही है. सुरक्षित मातृत्व के क्षेत्र में शुरू किये गये काम की सराहना केंद्र सरकार ने भी की है.
शुक्रवार को नयी दिल्ली के होटल हयात में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने झारखंड को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अवार्ड दिया. स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.
श्रीमती खरे ने इसे गौरव का क्षण बताया. कहा कि इससे हमारी जिम्मेवारी बढ़ गयी है. होटल हयात में आयोजित कार्यक्रम में मातृत्व सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले राज्यों को पुरस्कृत किया गया. गौरतलब है कि झारखंड में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) 208 से घट कर 165 प्रति लाख हो गया है. इसका राष्ट्रीय औसत 130 है. एमएमआर में आयी कमी के कारण ही पिछले साल सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाला झारखंड मृत्यु दर कम करने के मामले में नौवें स्थान पर आ गया है.
अब विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को मातृ शिशु मृत्यु दरनियंत्रित करने का काम सौंपा गया है. सुरक्षित मातृत्व के लिए ज्यादा नर्सें तैनात की जा रही हैं. एल-वन डिलिवरी प्वाइंट की संख्या बढ़ायी गयी है. वर्ष 2006-07 में इसकी संख्या जहां 656 थी, वहीं अब यह 1553 हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement