मंगलवार को लैंड माइन विस्फोट में छह जवान हुए थे शहीद
Advertisement
बूढ़ापहाड़ में दूसरे दिन भी मुठभेड़ एक नक्सली ढेर, इंसास बरामद
मंगलवार को लैंड माइन विस्फोट में छह जवान हुए थे शहीद भंडरिया/बड़गड़/गारू : बूढ़ापहाड़ में मंगलवार शाम छह जवानों के शहीद होने के बाद लातेहार व गढ़वा की पुलिस ने माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया है. बुधवार को सर्च अभियान के दौरान माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर भिड़ंत हो गयी. […]
भंडरिया/बड़गड़/गारू : बूढ़ापहाड़ में मंगलवार शाम छह जवानों के शहीद होने के बाद लातेहार व गढ़वा की पुलिस ने माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया है. बुधवार को सर्च अभियान के दौरान माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर भिड़ंत हो गयी. पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक नक्सली को मार गिराया. मारे गये नक्सली के पास से इंसास राइफल बरामद की गयी है. मुठभेड़ में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन और जैप के जवान
शामिल थे.
बूढ़ापहाड़ में दूसरे दिन भी…
खपरो महुआ के पास किया था लैंडमाइन विस्फोट : गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के खपरो महुआ के पास मंगलवार की शाम माओवादियों द्वारा किये गये सीरियल लैंडमाइन ब्लास्ट में झारखंड जगुआर के छह जवान शहीद हो गये. वहीं चार जवान घायल हो गये. कोई साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण शहीद जवानों के पार्थिव शरीर एवं घायलों को रात भर पोलपोल प्राथमिक विद्यालय में रखना पड़ा.
बुधवार की सुबह ट्रैक्टर से शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को चपिया मदगड़ी पुलिस पिकेट लाया गया. इसके बाद वहां से एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.
जबकि घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए रांची भेजा गया. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद गढ़वा और लातेहार जिला की पुलिस संयुक्त रूप से बुधवार को नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है. बताया जाता है कि घटनास्थल पर माओवादियों ने 80 लैंडमाइन लगा रखे थे, जिसमें 22 में ही विस्फोट हुआ. अन्यथा और जवान इसकी चपेट में आ सकते थे.
बूढ़ापहाड़ ऑपरेशन से लौट रहे थे जवान
झारखंड जगुआर (एजी बटालियन-40) के जवान बूढ़ापहाड़ पर तीन दिनों से माओवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन कर मंगलवार को लौट रहे थे. लौटने के क्रम में वे खपरो महुआ गांव पहुंचे. वहां जवानों ने दो-तीन घंटे तक आराम की. इसके बाद पैदल ही लौटने लगे. वे खपरो महुआ गांव से महज 500 मीटर आगे बढ़े ही होंगे कि एक-एक कर 22 लैंडमाइन ब्लास्ट हुए. इसकी चपेट में आकर एंटी लैंड माइन वाहन के परखचे उड़ गये. छह जवान शहीद हो गये.
घायलों को चौपर से रांची भेजा गया : विस्फोट में घायल चार जवानों को हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया. हेलीकॉप्टर रांची के खेलगांव में लैंड किया, जहां से घायल जवानों का मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आंध्र प्रदेश के नक्सली विश्वनाथ के नेतृत्व
में की गयी थी पुलिस की घेराबंदी
बूढ़ापहाड़ पर भाकपा माओवादी के विश्वनाथ उर्फ संतोष के नेतृत्व में पुलिस की घेराबंदी कर घटना को अंजाम दिया गया. आंध्रप्रदेश का रहनेवाला विश्वनाथ दो साल से बूढ़ापहाड़ में रह रहा है. विश्वनाथ सुधाकरण का खास सहयोगी बताया जाता है, जो लैंड माइन लगाने में माहिर बताया जाता है.
शहीद जवानों की सूची
1. कुंदन कुमार सिंह (आरक्षी), हुसैनाबाद, पलामू
2. परमानंद चौधरी (आरक्षी), रघुनाथगंज दुमका
3. अजय कुजूर (आरक्षी), लुंगटू चापाटोली गुमला
4. देव कुमार महतो (आरक्षी), महेश लिट्टी गोड्डा
5. अजीत ओढेया (आरक्षी), रमकंडा, गढ़वा
6. कृष्ण प्रसाद नियोपानी, डोरंडा रांची
घायलों की सूची
1. सुभाष कुमार सिंह (पुलिस अवर निरीक्षक)
2. मो अली अशरफ खान (आरक्षी)
3. जोनी टोप्पो (आरक्षी)
4. अरविंद उरांव (आरक्षी)
राज्य से खत्म करेंगे नक्सलवाद : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जवानों की शहादत पर उन्हें नमन करते हुए नक्सलियों की कार्रवाई को हताशा में की गयी कायराना कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कि हम झारखंड से नक्सलवाद का जड़ से खात्मा करेंगे. यही हमारे शहीद जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी वेदना और संवेदना प्रकट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement