रांची : राजधानी में झाविमो 19 अगस्त को आदिवासी सम्मेलन आयोजित करेगा़ रांची जिला के सभी 18 प्रखंडों से कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे़ सम्मेलन की तैयारी में कार्यकर्ता जुट गये है़ं बुधवार को पार्टी कार्यालय में बैठक कर सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनी़ झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर आदिवासी-मूलवासी की जमीन को छीनने का प्रयास किया जा रहा है़ इससे सबसे ज्यादा आदिवासी प्रभावित होंगे़ इस समाज को एकजुट रहने की जरूरत है़
संशोधन के खिलाफ पांच जुलाई को झारखंड बंद है़ इसे सफल बनाने में सबकी भूमिका अहम होगी़ जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाइक ने कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए आदिवासी समाज को गुमराह कर रहे है़ं सरकार आदिवासी के खिलाफ काम कर रही है, लेकिन कुछ लोग गुणगान करने में लगे है़ं आदिवासी समाज आज कई समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन इसकी चिंता सरकार को नहीं है़ बैठक में रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी़ बैठक में महासचिव बलकू उरांव, अनिता गाड़ी, सूरज टोप्पो, शिवा कच्छप, बंधना उरांव, रूपचंद केवट, भुनु तिर्की, मुन्ना बड़ाइक, महेश मुंडा, सरोफिना मिंज सहित कई कार्यकर्ता पहुंचे थे़