21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मििजल्स रूबेला को लेकर दो को जायजा लेगी केंद्रीय टीम

मिजिल्स रूबेला कार्यक्रम अगले माह शुरू होगा रांची : सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को मिजिल्स रूबेला के विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान व मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान राज्य शिशु स्वास्थ्य कोषांग के पदाधिकारी डॉ अजीत प्रसाद ने कहा कि मिजिल्स रूबेला कार्यक्रम जुलाई 2018 में शुरू होना है. अभियान […]

मिजिल्स रूबेला कार्यक्रम अगले माह शुरू होगा

रांची : सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को मिजिल्स रूबेला के विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान व मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान राज्य शिशु स्वास्थ्य कोषांग के पदाधिकारी डॉ अजीत प्रसाद ने कहा कि मिजिल्स रूबेला कार्यक्रम जुलाई 2018 में शुरू होना है. अभियान से पहले केंद्रीय टीम दो जुलाई से निरीक्षण शुरू करेगी. टीम मानदंड के आधार पर यह देखेगी कि 70 प्रतिशत तैयारी पूरी कर ली गयी है या नहीं. इसके बाद ही अभियान का शुभारंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लान बनाने के साथ-साथ ब्लॉक में सभी कम्यूनिकेशन प्लान एक जगह तैयार रखा जाये.
दो जुलाई से पहले सुपरवाइजर्स की ट्रेनिंग पूरी कर ली जाये. सिविल सर्जन डॉ शिव शंकर हरिजन ने कहा कि केंद्रीय टीम प्रखंडों और जिला में शिशु रोग विशेषज्ञ या उस क्षेत्र के प्रमुख चिकित्सकाें से पूछताछ करेगी. उन्होंने कहा कि एक जुलाई तक सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप केंद्रों पर आइइसी सामग्री प्रदर्शित जाये. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टीमें आयेंगी. बैठक में एसीएमओ डॉ नीलम चौधरी, महेश अकेला व सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे.
माओवादी घटना
बारिश बनी बाधा, सुरक्षित स्थान था दूर, पोलपोल स्कूल में रात भर शहीदों के शव आैर घायलों की सुरक्षा में डटे रहे जवान
संतोष,
/बड़गड़ : मंगलवार की शाम माओवादियों द्वारा किये गये सीरियल बम ब्लास्ट में झारखंड जुगआर के छह जवान शहीद हो गये जबकि चार के घायल होने की खबर है. घटना जिला मुख्यालय से 100 किमी दूर एवं प्रखंड मुख्यालय भंडरिया से करीब 40 किमी दूर दुर्गम स्थल पर होने के कारण जवानों को आगे की कार्रवाई करने में काफी परेशानी हुई. साथ ही मंगलवार को बारिश भी हो रही थी़ जब सीरियल बम ब्लास्ट हुआ, उस समय घटनास्थल पर पड़े मृतक एवं घायल जवानों को सही जगह तक पहुंचाने में जवानों को मशक्कत करनी पड़ी़ सभी शहीद जवान एवं घायलों को किसी तरह कुछ दूर स्थित पोलपोल मध्य विद्यालय तक लाया गया, लेकिन रात में फिर वहां से न तो चपिया मदगड़ी पिकेट स्थल पर लाना संभव हुआ और न ही किसी अन्य सुरक्षित स्थानों पर. इसके कारण साथी जवानों ने रातभर मोर्चा लेकर पोलपोल मवि में ही शहीद जवान के शव एवं घायलों की रक्षा के लिए मोर्चा संभालकर रखा़
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही शिवानी तिवारी, लातेहार एसपी प्रशांत आनंद एवं अभियान एएसपी सदन कुमार करीब तीन बजे पोलपोल मवि पहुंचे़ मौसम खराब एवं रात्रि की वजह से हेलीकॉप्टर भी नहीं पहुंच पाया़ सुबह 9.30 बजे भंडरिया थाना प्रभारी जयराम प्रसाद लेकर वहां पहुंचे, लेकिन खराब रास्ते की वजह से एंबुलेंस पोलपोल तक नहीं पहुंच पायी. इसके कारण ट्रैक्टर से सभी शवों को चपिया मदगड़ी कैंप तक लाया गया़ बाद में वहां से एंबुलेंस से अंत्यपरीक्षण के लिए पलामू सदर अस्पताल भेजा गया़ 10.10 बजे रांची से हेलीकॉप्टर पहुंचा, जिससे घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा जा सका़ सुबह में ही गढ़वा से उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा एवं पलामू डीआइजी विपुल शुक्ला मदगड़ी कैंप में पहुंच चुके थे़ शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल एवं घायलों को रिम्स भेजने के लिए गढ़वा एवं लातेहार जिला पुलिस बल के साथ आगे के लिए ऑपरेशन शुरू कराया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें