36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं तार गिरे, कहीं जंपर कटा और पूरे शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी

सोमवार दोपहर बाद बारिश के दौरान चली हवा और थंडरिंग से हुई परेशानी मुश्किलें बढ़ी विकास सब स्टेशन के 33 केवी लाइन में हुआ ब्रेकडाउन, 18 घंटे बाधित रही बिजली ट्रांसफारमर में आग लगने के कारण सरोवर नगर में 30 घंटे से गुल है इलाके की बिजली रांची : सोमवार को बारिश के दौरान तेज […]

सोमवार दोपहर बाद बारिश के दौरान चली हवा और थंडरिंग से हुई परेशानी
मुश्किलें बढ़ी विकास सब स्टेशन के 33 केवी लाइन में हुआ ब्रेकडाउन, 18 घंटे बाधित रही बिजली
ट्रांसफारमर में आग लगने के कारण सरोवर नगर में 30 घंटे से गुल है इलाके की बिजली
रांची : सोमवार को बारिश के दौरान तेज हवा और थंडरिंग की वजह से राजधानी की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी थी, जो मंगलवार तक दुरुस्त नहीं हो पायी. इस वजह से राजधानी के विभिन्न हिस्सों को बिजली नहीं मिल पायी. रुक्का फिल्टरेशन प्लांटको करीब 18 घंटे तक बिजली नहीं मिलने के कारण शहर की पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित होने की सूचना है.
बताया गया कि सोमवार 2.45 बजे ही विकास सब स्टेशन का 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन हो गया था. इसके बाद मंगलवार सुबह 9.50 बजे तक बिजली कटी रही. उधर, आइटीआइ सब स्टेशन के 33 केवी लाइन पर पेड़ गिर जाने की वजह से टाउन फीडर से 24 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही. सोमवार को दिन के 3.30 बजे से मंगलवार को दिन के चार बजे तक बजे तक इस फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रही. इस दौरान पिस्का मोड़, रातू रोड, देवी मंडप रोड, सरोवर नगर, विकास नगर में बिजली नहीं थी. इधर, जैसे ही टाउन फीडर को चालू किया गया सरोवर नगर के ट्रांसफारमर में आग लग गयी. किसी तरह वहां से कनेक्शन काट कर टाउन फीडर के अन्य इलाकों में आपूर्ति शुरू की गयी. समाचार लिखे जाने तक सरोवर नगर में बिजली नहीं थी. वहां ट्रांसफारमर बदलने का काम किया जा रहा था. सहायक अभियंता ने बताया कि देर रात तक आपूर्ति आरंभ हो जायेगी.
शहर के कई इलाकों में तार गिरे
बताया गया कि हरमू सब स्टेशन के एक इंस्यूलेटर में ठनका गिरने की वजह से बीती रात 11 बजे से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. हालांकि, रात में ही विभाग के कर्मचारियों ने रिपेयरिंग का काम पूरा कर दिया था.
सुबह 6.30 बजे के करीब एक केबल में आग लग जाने की वजह से हरमू सब स्टेशन से फिर बिजली कट गयी, जो 9.30 बजे आयी. दूसरी ओर किशोरगंज फीडर के कैलाश मंदिर ट्रांसफारमर से एक निजी कनेक्शन के जल जाने के कारण सुबह 6.30 बजे से दिन के 2.30 बजे तक बिजली कटी रही. इस कारण इरगू टोली, गोपाल मंदिर रोड, कैलाश मंदिर रोड के लोग बिजली न रहने से परेशान रहे. रातू रोड, सरोवर नगर, विकास नगर में पिछले 24 घंटे से बिजली बंद है. बताया गया कि कहीं-कहीं तार गिर गया है, जिसके कारण रिपेयरिंग में परेशानी आ रही है. कांके रोड के कई हिस्सों में मंगलवार को बिजली काटे जाने की शिकायत मिली है. कमड़े में सोमवार के तीन बजे से ही बिजली बंद है.
मेंटेनेंस के कारण बड़े इलाकों में घंटों गुल रही बिजली
शहर में आरपीएडीआरपी कार्य को लेकर मेंटनेंस की वजह से मंगलवार को शहर के कई हिस्सों में बिजली बंद रही. हालांकि, इसकी सूचना पूर्व में दे दी गयी थी. मंगलवार 11 केवी पीएचइडी फीडर से दिन के 11 बजे से एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद थी. इस दौरान इंदिरा पैलेस, सचिवालय कॉलोनी, साकेतनगर, नीम चौक, फिरदौस नगर, गौस नगर में बिजली नहीं थी. 33 केवी कोकर रूरल और 33 केवी कोकर अरबन सब स्टेशन से दिन के एक बजे से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद थी. इस अवधि में चूना भट्टा, लालपुर, कोकर, इंडस्ट्रियल एरिया,
ढेलाटोली, दीपाटोली, न्यू नगर, खोरहाटोली, रिम्स रोड, कोकर बाजार, कांटाटोली, डंगराटोली और लोवाडीह में बिजली नहीं थी. एचइसी सब स्टेशन के 11 केवी सीआरपीएफ फीडर से दिन के नौ बजे से चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद थी. इस कारण ज्यूडिशियल एकेडमी, पतरा टोली, सीआरपीएफ कैंप, तिरिल व आसपास का इलाकों में बिजली नहीं थी.
रातू चट्टी से जुड़े इलाकों में 72 घंटे से ब्लैक आउट की स्थिति
रातू चट्टी सब स्टेशन से जुड़े रातू, काठीटांड़, न्यू पिर्रा, ब्लॉक चौक सहित अन्य इलाकों में पिछले 72 घंटे से ब्लैक आउट की स्थिति है. रविवार 24 जून को आधी रात में जो बिजली कटी, तो वह तीन दिन बाद 26 जून तक पूरे तरीके से बहाल नहीं हो सकी है. लोग मोबाइल तक रिचार्ज नहीं कर पा रहे. मोटर नहीं चलने से पानी की किल्लत हो गयी है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. इस संबंध में इलाके के विद्युत एसडीओ ने कहा कि कई जगह थंडरिंग की वजह से बिजली के तार टूट गये हैं. इसी वजह से समस्या पैदा हुई है.
पानी को तरसी राजधानी आज भी होगी परेशानी
रांची. राजधानी के बड़े हिस्से में मंगलवार को पानी की सप्लाई नहीं हुई. क्योंकि, बिजली के अभाव में रुक्का डैम स्थित वाटर फिल्टरेशन प्लांट में पानी का फिल्टरेशन नहीं हो पाया है. विभाग के मुताबिक सोमवार दोपहर 2:45 बजे प्लांट की बिजली कट गयी थी, जो मंगलवार सुबह 9:00 बजे यानी करीब 19 घंटे बाद बहाल हुई है.
इसके बाद पूरे दिन प्लांट को बाधित रूप से बिजली मिल रही थी, जिसकी वजह से पानी के फिल्टरेशन का काम नहीं हो पा रहा है. इधर, विभाग के अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि बुधवार को भी शहर में नियमित जलापूर्ति नहीं हो पायेगी. रुक्का डैम के कार्यपालक अभियंता कार्तिक भगत ने बताया कि फिल्टरेशन प्लांट में बिजली बहाल होने के तुरंत बाद भी जलापूर्ति संभव नहीं है. क्योंकि, फिल्टरेशन प्लांट तक पानी पहुंचाने में तीन घंटे और टंकियों तक पानी पहुंचाने में चार घंटे लगते हैं. यानी बिजली आने के सात से आठ घंटों बाद ही पानी की आपूर्ति कर पाना संभव होगा. ऐसे में बुधवार को भी नियमित नहीं जलापूर्ति कर पाना मुमकिन नहीं है. उधर, बूटी जलागार से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण मंगलवार को रिम्स के अधिकांश वार्ड में भर्ती मरीज अौर उनके परिजन को समस्या का सामना करना पड़ा.
रुक्का डैम पर निर्भर है शहर
शहर में रुक्का, हटिया और गोंदा डैम से पानी की आपूर्ति की जाती है. राजधानी में रोजाना करीब 45 एमजीडी (मिलियन गैलन पर डे) पानी की आपूर्ति की जाती है. इसमें 32 एमजीडी पानी अकेले रुक्का डैम से आता है. वहीं, हटिया डैम से आठ एमजीडी और गोंदा डैम से 4.3 एमजीडी पानी की आपूर्ति की जाती है. रुक्का फिल्टेशन प्लांट में पानी का ट्रीटमेंट बंद होने पर राजधानी के बड़े हिस्से में पानी की सप्लाई ठप हो जाती है. क्योंकि, शहर में पाइप लाइन से जलापूर्ति की व्यवस्था रुक्का डैम पर ही निर्भर करती है.
इन इलाकों को नहीं मिला पानी
कांटाटोली, बूटी मोड़, कोकर, लालपुर, कांटाटोली, नामकुम, रेलवे स्टेशन, मेन रोड, हिंदपीढ़ी, लेक रोड, पुरानी रांची, ओसीसी कंपाउंड, सेंट्रल स्ट्रील, चर्च रोड, मेन रोड, थड़पखना, फतेउल्लाह लेन, नगरा टोली, बिहार क्लब, कचहरी, रातू रोड, अपर बाजार, हरमू, हरमू रोड, महावीर चौक, पिस्का मोड़, इटकी रोड आदि.
पानी की कमी नहीं है. बिजली की निर्बाध आपूर्ति होने पर पानी की सप्लाई में कोई परेशानी नहीं है. हालांकि, हाल में दिनों में लंबे समय तक बिजली नहीं मिलने के कारण कई बार फिल्टरेशन प्लांट शुरू नहीं किया जा सका है.
कार्तिक भगत, कार्यपालक अभियंता, रुक्का फिल्टरेशन प्लांट
मॉनसून की पहली बारिश में वर्षा जल की सुधरी स्थिति
रांची. मॉनसून की पहली बारिश में ही वर्षा जल की स्थिति सुधर गयी है. सोमवार तक करीब सामान्य से करीब 44 फीसदी कम बारिश हुई थी. मंगलवार को यह स्थिति 16 फीसदी पहुंच गयी है. राजधानी में 26 जून तक 153 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. इसकी तुलना में करीब 129 मिमी बारिश हो गयी है.
मौसम विभाग ने मंगलवार को झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में मॉनसून की बारिश शुरू हो जाने की घोषणा कर दी. विभाग के अनुसार आगे तीन-चार दिनों तक राज्य के सभी जिलों में बारिश होती रहेगी. मंगलवार को भी राजधानी सहित राज्य के जिलों में अच्छी बारिश हुई. राजधानी में पिछले दो दिनों की बारिश के कारण गरमी से राहत मिली. कई दिनों के बाद अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि से नीचे चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें