Advertisement
मुरी : स्वर्ण जयंती पर ओएचई गिरा, लगी आग, बचे लोग, कई ट्रेनें बाधित
मुरी : आनंद विहार से हटिया आ रही स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12818) पर सिल्ली रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे ओएचई (ओवर हेड इक्वीपमेंट) 25 केवी का तार टूट कर गिर गया. इससे बोगी संख्या एस 5 व एस 6 की छत पर आग लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही चालक ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक […]
मुरी : आनंद विहार से हटिया आ रही स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12818) पर सिल्ली रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे ओएचई (ओवर हेड इक्वीपमेंट) 25 केवी का तार टूट कर गिर गया. इससे बोगी संख्या एस 5 व एस 6 की छत पर आग लग गयी.
घटना की सूचना मिलते ही चालक ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गयी. यात्रियों ने ट्रेन से उतर कर जान बचायी. आनन-फानन में गार्ड व अन्य कर्मचारियों ने ट्रेन में मौजूद अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया. सूचना मिलते ही हिंडाल्को मुरी ने दमकल भेजा. हालांकि तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. घटना में किसी के हताहत होने की खबरनहीं है. चालक ने नीचे कर दिया पैंटो प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल निर्माण के दौरान पुल के नीचे व ओएचइ के ठीक ऊपर लगायी गयी प्लास्टिक की शीट में पहले आग लगी. ट्रेन के आरओबी के नीचे से गुजरने से पहले ही स्थानीय लोगों ने रेलवे फाटक के समीप से ड्राइवर को इसकी सूचना दी.
ड्राइवर ने इंजन का पैंटो भी नीचे कर दिया. पर आरओबी से गुजरने के दौरान ट्रेन रुक गयी. ड्राइवर ने बताया कि आशंका के बाद उसने पैंटो नीचे कर दिया था. बाद में आवाज हुई. इसके बाद कोई कूद न जाये, इस कारण ट्रेन रोक दी.
वहीं, यात्रियों ने बताया कि चलती ट्रेन में बम ब्लास्ट जैसी आवाज हुई. इससे सभी डर गये. आग लगने की खबर फैलते ही लोग ट्रेन से उतरने लगे. ओएचई का तार टूटने के कारण ही घटना हुई. घटना के कारण काफी देर तक टुटकी रेलवे फाटक बंद रहा. फाटक के दोनों ही ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.
कंपनी का पक्ष
आरओबी का निर्माण करा रही राही कंस्ट्रक्शन के अधिकारी रवि तिवारी ने कहा है कि घटना के वक्त पुल पर कंक्रीट कास्टिंग का काम हो रहा था. उन्होंने किसी प्रकार के वेल्डिंग के काम से इंकार किया है. कहा कि यह घटना ओएचई में शार्ट सर्किट के कारण हुई होगी. काम के वक्त उनके साथ रेलवे के एक आइओडब्ल्यू भी मौजूद थे. निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी नहीं हुई है.
सिल्ली आरओबी के पास हुई घटना
बोगी संख्या एस 5 व एस 6 की छत पर लगी थी आग
कई ट्रेनें बाधित रही
घटना के कारण गरीब रथ सिल्ली स्टेशन पर घंटों खड़ी रही. मौर्य एक्सप्रेस, हटिया-टाटा झारसुगुड़ा पैंसेजर, वनांचल एक्सप्रेस, हटिया-पटना एक्सप्रेस, वाराणसी एक्सप्रेस, पटना हटिया सुपर एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement