रांची : बुंडू नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश उरांव को प्रशासन से बॉडीगार्ड दिलाने के लिए उन पर फायरिंग करायी गयी है. फायरिंग करने की योजना अपराधियों ने मोरहाबादी मैदान में गांजा पीकर बनायी थी. इस बात का खुलासा जेल जाने से पूर्व नितेश लाहा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में किया है. लालपुर थाना क्षेत्र […]
रांची : बुंडू नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश उरांव को प्रशासन से बॉडीगार्ड दिलाने के लिए उन पर फायरिंग करायी गयी है. फायरिंग करने की योजना अपराधियों ने मोरहाबादी मैदान में गांजा पीकर बनायी थी. इस बात का खुलासा जेल जाने से पूर्व नितेश लाहा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में किया है. लालपुर थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी नितेश लाहा ने कहा कि उसके पिता महेंद्र लाहा की हत्या जमीन विवाद में वर्ष 2012 में हुई थी. तब उसकी उम्र 14 से 15 साल थी. उसने पिता की हत्या के बाद करीब एक वर्ष बाद पढ़ाई छोड़ दी और काम करने लगा. वर्ष 2015 से 2018 तक वह दो बार लालपुर थाना से जेल भी गया.
वह 19 मई को जेल से निकला और 29 मई को उसे मिलने के लिए कोकर चुन्ना भट्ठा निवासी राहुल उर्फ जेडी ने मोरहाबादी मैदान बुलाया. वहां बुंडू बस स्टैंड का ठेकेदार सूरज उरांव भी पहुंचा था. वहीं पर गांजा पीने के दौरान सूरज उरांव ने दोनों से कहा कि बुंडू का एक नेता है, जिसे पुलिस प्रोटेक्शन नहीं मिल रहा है. उसके ऊपर पिस्टल से हमला करने का नाटक पब्लिक के सामने करना है, ताकि उसे प्रोटेक्शन मिल जाये. इस काम के लिए सूरज ने एक लाख रुपये देने का वादा किया.
इसके बाद 31 मई को नितेश लाहा ने अपने दोस्त विवेक के साथ मिल कर बुंडू बाजार में राजेश उरांव पर फायरिंग करने का नाटक किया था. घटना के दौरान विकास बाइक चला रहा था.
फायरिंग की घटना को अंजाम देने के लिए अपनी बाइक बुंडू ले गया था विकास
कोकर चुन्ना भट्ठा निवासी राहुल ने अपराधियों को मिलवाया था ठेकेदार सूरज
उरांव से
दो अपराधियों ने बुंडू नगर पंचायत के अध्यक्ष पर की थी फायरिंग
इधर, विकास ने स्वीकार किया है कि बचरा से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह रांची आया था. वह करीब चार महीनाें तक नितेश लाहा के घर में किरायेदार के रूप में रहा. इस वजह से उसकी दोस्ती नितेश के साथ हो गयी. नितेश ने उसे बताया था कि बुंडू नगर पंचायत अध्यक्ष को बॉडीगार्ड दिलाने के लिए सिर्फ हवाई फायरिंग करनी है. इसके बाद वह खुद की बाइक लेकर बुंडू जाने के लिए तैयार हो गया. इस काम के लिए उसे भी 50 हजार मिलनेवाले थे. लेकिन विकास को नितेश ने रुपये नहीं दिये. उल्लेखनीय है कि 14 जून को लालपुर थाना की पुलिस ने नितेश लाहा और विकास को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी के बाद दोनों ने बताया कि बंडू नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश उरांव को पुलिस प्रोटेक्शन दिलाने के लिए बुंडू बस स्टैंड के ठेकेदार सूरज उरांव ने उन्हें हवाई फायरिंग करने के लिए कहा था. इसके बाद दोनों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तारी के बाद दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.