11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉर्पोरेट कंपनियों और झारखंड सरकार के सहयोग से सशक्त हो रही महिलाएं

रांची : दुनिया भर के अध्ययन बताते हैं कि जब तक महिलाओं को सशक्त नहीं बनाया जायेगा, वह देश सशक्त नहीं बन सकता. झारखंड सरकार ने इस रिपोर्ट की गंभीरता को समझा और कॉर्पोरेट कंपनियों को महिलाओं के सशक्तिकरण से जोड़ने की पहल की. आज झारखंड सरकार और विभिन्न कंपनियों के सहयोग से महिलाएं सखी […]

रांची : दुनिया भर के अध्ययन बताते हैं कि जब तक महिलाओं को सशक्त नहीं बनाया जायेगा, वह देश सशक्त नहीं बन सकता. झारखंड सरकार ने इस रिपोर्ट की गंभीरता को समझा और कॉर्पोरेट कंपनियों को महिलाओं के सशक्तिकरण से जोड़ने की पहल की. आज झारखंड सरकार और विभिन्न कंपनियों के सहयोग से महिलाएं सखी मंडल से जुड़कर अपने परिवार की आर्थिक समृद्धि में योगदान दे रही हैं.

पिछले दिनों पंचमार्ट से जुड़ी उद्यमशील महिलाओं के लिए डालमिया सीमेंट ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें सखी मंडल समूह की सदस्यों को कंस्ट्रक्शन मटेरियल के व्यवसाय के बारे में बताया गया. उन्हें यह भी बताया गया कि वह कैसे निर्माण सामग्री के व्यवसाय से जुड़ सकती हैं.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में रांची की लगभग 80 सखी मंडल सदस्यों ने सीमेंट, निर्माण सामग्री और गुणवत्ता नियंत्रण के बारे में जाना. इन्हें सीमेंट व्यवसाय से जुड़े हर पहलू जैसे उत्पाद की संपूर्ण जानकारी, निर्माण प्रथाएं, सीमेंट कंपनियों में बिक्री और वितरण पैटर्न, बिक्री खाताधारक, खाता रख-रखाव और आरओआइ गणना आदि के बारे में बताया गया.

क्या है पंचमार्ट पहल

महिलाओंमें उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार की एक अनूठी पहलहै पंचमार्ट. पूर्व जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) रांची ने इसकी शुरुआत की थी. इसके तहत सखी मंडल समूह की सदस्यों को निर्माण सामग्री व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. डीडीसी, डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड के साथ-साथ झारखंड राज्य आजीविका प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के सहयोग से इन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें