।।संजय सागर।।
रांची : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दो दिनों से रांची में है. पासवान से मिलने के लिए कई पुराने कार्यकर्ता बीएनआर चाणक्य होटल में जमे हैं. रामविलास 18 घंटे इंतजार के बाद कार्यकर्ताओं से मिले लेकिन उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला. बताया गया कि मंत्री के पास कम समय रहने के कारण वह कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुन पाये. बीएनआर चाणक्य होटल में 1जून से 2 जून के अब तक मंत्री श्री पासवान ठहरे हुए हैं.
अपने -अपने व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर लोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए बेताब है .1 जून को 6:00 बजे संध्या से लेकर 7:30 बजे संध्या तक कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए चाणक्य होटल के पास जमे हुए थे. 2 जून को सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 तक उनसे मिलने के लिए दलित सेना के कार्यकर्ता एवं लोजपा के कार्यकर्ता मिलने के लिए जमे हुए हैं .
बिडम्बना है कि अब तक उन्हें मिलने का मौका नहीं मिला है. इस संबंध में पार्टी के कार्यकर्ता वासुदेव का कहना है कि 11:00 बजे कुछ कार्यकर्ताओं को मिलने का समय मिला है .हम लोग मिलकर जाएंगे वहीं 1972 से अब तक रामविलास पासवान के लिए काम करने वाले लालकु पासवान मंत्री से मिलने के लिए बेताब है .किंतु लोजपा प्रदेश के कुछ अधिकारियों द्वारा झांसे में रखा जा रहा है .इस कारण में अभी तक नहीं मिल पाया है . मंत्री जी ने पहले से कार्यकर्म तय किया था जिसमें आधा घंटा विशेष कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बात करना था.
हजारीबाग से आए हुए लोजपा के जिला प्रवक्ता अरुण सोनी का कहना है कि बड़कागांव व हजारीबाग क्षेत्र में प्रदूषण व विस्थापन की समस्या है .इस संबंध में ग्रामीण मंत्री जी से मिलना चाह रहे थे .लेकिन वह नहीं मिल पाए .ग्रामीण वापस लौट गए .लेकिन अरुण कुमार सोनी अपने क्षेत्र की समस्याएं को रखने के लिए 11:00बजे तक चाणक्या होटल में बैठे हुए थे. अंततः भारी मशक्कत के बाद कुछ कार्यकता मंत्री श्री पासवान से मिलने गये.