Advertisement
लोग गंदगी फैलाने की प्रवृत्ति बदलें : सीपी सिंह
रांची : आड्रे हाउस परिसर में चल रहे पर्यावरण मेले के तीसरे दिन गुरुवार को ठोस कचरा प्रबंधन : समस्या और समाधान विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि गंदगी फैलाना एक प्रवृत्ति है. लोगों को इस प्रवृत्ति को बदलने की जरूरत है. कचरा निष्पादन […]
रांची : आड्रे हाउस परिसर में चल रहे पर्यावरण मेले के तीसरे दिन गुरुवार को ठोस कचरा प्रबंधन : समस्या और समाधान विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि गंदगी फैलाना एक प्रवृत्ति है. लोगों को इस प्रवृत्ति को बदलने की जरूरत है. कचरा निष्पादन का मतलब सिर्फ एक जगह से उठा कर दूसरी जगह डंप करना नहीं है. ठोस कचरा निष्पादन का उचित प्रबंधन होना चाहिए.
श्री सिंह ने जुसको को ठोस कचरा प्रबंधन के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोग तो गंदा करेंगे, लेकिन साफ आपको ही करना है, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि लोगों में जागृति लाने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है. जागृति लाकर ही पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है. इसमें सभी लोगों का सहयोग जरूरी है.
नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि किसी शहर की पहचान उसकी साफ-सफाई से होती है. राज्य में प्रत्येक दिन लगभग 2000 टन कचरा निकलता है, जबकि देश में एक लाख टन कचरा पैदा होता है.
इसमें 40 प्रतिशत जैविक, 10 प्रतिशत प्लास्टिक, 10 प्रतिशत पेपर व शेष अन्य कचरे शामिल होते हैं. श्री सिंह ने इंदौर शहर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां सब्जी व सड़े फल के कचरे से गैस बनाकर उसे सिटी बस चलाने और बाकी बचे कचरे से खाद बनाने की योजना पर काम चल रहा है. वहां मलबे से ईंट और बिजली भी बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व वह दक्षिण कोरिया गये थे. वहां एक टन कचरा को निष्पादित कर एक किलो में तब्दील कर दिया जाता है और उससे बिजली बनायी जाती है.
सिदो-कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण के प्रति लोगों को संवेदनशील होना होगा. उप महापाैर संजीव विजयवर्गीय, रक्षा शक्ति विवि के रजिस्ट्रार एमके जमुआर, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, गंगा समभूमि के उप निदेशक डॉ गोपाल शर्मा व जुसको के ईश्वर राव ने भी विचार रखे. मौके पर महापौर आशा लकड़ा व अन्य लोग मौजूद थे.
दामोदर नदी का उदगम स्थल खोजनेवाले सम्मानित
पर्यावरण मेले में वर्ष 2004 में दामोदर नदी के उदगम स्थल चूल्हा पानी की खोज करनेवाले अभियान दल के सदस्यों को मंत्री सीपी सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होनेवालों में राकेश भाष्कर, कमलेश ओझा, गणेश रेड्डी, मनोज सिंह, प्रभाकर मिश्र व एडवर्ड सोरेन शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement