22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन-बिसाही में हुई दंपती की हत्या के आरोपियों के घर की होगी कुर्की

नामकुम : हुवांगहातू पंचायत के सुकरीडीह गांव में डायन-बिसाही के नाम पर दो मई को हुई दंपती की हत्या में शामिल 10 आरोपियों का घर कुर्क होगा. इस संबंध में संबंधित कोर्ट ने आदेश दे दिया है. इसकी पुष्टि नामकुम थाना प्रभारी राय सौमित्र पंकज भूषण ने बुधवार को की. उन्होंने यह भी कहा कि […]

नामकुम : हुवांगहातू पंचायत के सुकरीडीह गांव में डायन-बिसाही के नाम पर दो मई को हुई दंपती की हत्या में शामिल 10 आरोपियों का घर कुर्क होगा. इस संबंध में संबंधित कोर्ट ने आदेश दे दिया है. इसकी पुष्टि नामकुम थाना प्रभारी राय सौमित्र पंकज भूषण ने बुधवार को की. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

उधर, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नामकुम पुलिस ने बुधवार को छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने सुकरीडीह व आसपास के जंगलों में आरोपियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया, लेकिन किसी भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. उल्लेखनीय है कि दो मई को अखड़ा में लोहर सिंह मुंडा और उनकी पत्नी कैरी देवी की एकजुट होकर लोगों ने हत्या कर दी थी. बाद में उनका शव अखड़ा में ही गाड़ दिया गया था, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद किया था. इस मामले में अब तक सिर्फ एक आरोपी हिंदू मुंडा की गिरफ्तारी हो सकी है.

जबकि आनंद मुंडा, डिंबा मुंडा सहित 10 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. प्रभात खबर ने इस संबंध में बुधवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. जिसमें फरार आरोपियों की तसवीर भी प्रकाशित की गयी थी. आरोपियों ने मृतकाें के बेटे पर ही हत्या का आरोप लगाया था. जबकि बेटा का कहना था कि घर से ले जाकर उसके माता-पिता की हत्या लोगों ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें