10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ बेटे की शादी में शरीक होंगे लालू प्रसाद, कई शर्तों के साथ मिली है तीन दिन की पेरोल

गुरुवार को पेरोल पर हुआ निर्णय, जारी किया गया आदेश रांची : चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को उनके बेटे तेजप्रताप की शादी में शामिल होने के लिए गुरुवार को तीन दिन की पेरोल मिल गयी. लालू शाम 5.10 की फ्लाइट से पटना चले गये. उनके साथ राजद विधायक भोला यादव, सुधांशु […]

गुरुवार को पेरोल पर हुआ निर्णय, जारी किया गया आदेश
रांची : चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को उनके बेटे तेजप्रताप की शादी में शामिल होने के लिए गुरुवार को तीन दिन की पेरोल मिल गयी. लालू शाम 5.10 की फ्लाइट से पटना चले गये. उनके साथ राजद विधायक भोला यादव, सुधांशु रंजन, असगर अली भी थे.
लालू के साथ दो डॉक्टर, एक इंस्पेक्टर और एक अन्य व्यक्ति भी पटना गये हैं. रांची से पटना की दूरी 250 किमी से ज्यादा होने के कारण उन्हें यात्रा के नाम पर एक दिन का अतिरिक्त समय मिला है. लालू 14 मई को रांची आयेंगे. पटना एयरपोर्ट पर लालू की बेटी मीसा भारती, दोनों बेटे तेजप्रताप व तेजस्वी सहित राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत िकया.
तिथि भी अंकित नहीं
लालू प्रसाद ने जेल प्रशासन से पांच दिन की पेरोल मांगी थी. पर जेल प्रशासन ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा की अनुशंसा, रांची व पटना पुलिस के अलावा रिम्स की रिपोर्ट और महाधिवक्ता की राय की समीक्षा के बाद गुरुवार दिन के करीब 12 बजे उन्हें तीन दिन की पेरोल दिये जाने का आदेश जारी किया. पेरोल से संबंधित कागजात में जाने या आने की कोई तिथि अंकित नहीं है. लेकिन उनके रांची से रवानगी के दिन से पेरोल की अवधि शुरू मानी जायेगी.
14 को लौटना होगा, पर पेराेल के पेपर में समय का जिक्र नहीं
पेरोल के दौरान लालू को इन शर्तों का पालन करना होगा
तीन दिनों की निर्धारित अवधि पूरा होने पर ससमय जेल लौटना होगा
सिर्फ पुत्र की शादी में शामिल होंगे. इसके अलावा किसी दूसरी जगह या दूसरे कार्यक्रम में नहीं जायेंगे
पेरोल अवधि में मीडिया से बात नहीं करेंगे. विवाह से जुड़ी चीजों के अलावा सोशल मीडिया में किसी तरह की कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं करेंगे
पेरोल के दौरान किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं करेंगे
चिकित्सा निर्देशों का पालन करेंगे
उक्त शर्तों का उल्लंघन करने पर पेरोल रद्द कर दिया जायेगा
दो डॉक्टर और स्कॉट टीम भी गयी : जेल आइजी हर्ष मंगला के निर्देश पर रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने लालू की सुरक्षा के लिए दो स्कॉट टीम सड़क मार्ग से पटना भेजी है. रिम्स प्रबंधन ने लालू की स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए दो चिकित्सकों को भी पटना भेजा है.
विमान से लाइव
इंडिगो की विमान 6इ-6325 में 5:30 बजे सीट 1ए में बैठे
बगल में भोला यादव व पीछे की सीट पर अली असगर बैठे थे
चिकित्सक और सुरक्षाकर्मी विमान की पिछली सीट पर बैठे थे
पूरी यात्रा के दौरान चुपचाप बैठे रहे, थोड़ा बादाम भी खाया
एक यात्री के आग्रह पर लालू ने उसके साथ सेल्फी भी खिंचवायी
पटना एयरपोर्ट पर
एयरपोर्ट पर पहुंचे थे दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव, मीसा भी थी मौजूद
पटना एयरपोर्ट पर तीनों ने लालू के पैर छूए
पार्टी के बड़े नेताओं ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया
एयरपोर्ट से बाहर हजारों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे
घर 10 सर्कुलर रोड पर
पटना एयरपोर्ट से 50 मिनट में शाम 7.40 बजे 10 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर पहुंचे
राबड़ी देवी और घर के अन्य सदस्यों ने प्रणाम िकया. स्वागत भी िकया गया.
नाती-नातिन ने नानू जिंदाबाद के नारे लगाये
कार्यकर्ताओं से लालू बोले- बीमार हूं, आपलोगों से बाद में बात करूंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें