Advertisement
रांची : हरमू के भीड़-भाड़ वाले इलाके में रात आठ बजे छह लाख की लूट
रांची : हरमू रोड में भारत माता चौक के समीप स्थित स्टील इंडिया नामक छड़ की दुकान से अपराधियों ने लूटपाट की. अपराधी बाइक पर सवार होकर आये थे़ अपराधियों ने दुकान के संचालक नीरज कमल को अपने कब्जे में कर गल्ला से छह लाख रुपये लूट लिये और बैग में रखकर हरमू सहजानंद रोड […]
रांची : हरमू रोड में भारत माता चौक के समीप स्थित स्टील इंडिया नामक छड़ की दुकान से अपराधियों ने लूटपाट की. अपराधी बाइक पर सवार होकर आये थे़ अपराधियों ने दुकान के संचालक नीरज कमल को अपने कब्जे में कर गल्ला से छह लाख रुपये लूट लिये और बैग में रखकर हरमू सहजानंद रोड की ओर फरार हो गये़ अपराधी नीरज कमल का दो स्मार्ट फोन भी ले गये़
इस संबंध में संदीप कमल ने कोतवाली थाना मेें प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना शुक्रवार रात आठ बजे की है़ सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी एसएन मंडल सदल-बल पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखा़
नीरज कमल ने बताया कि वह दुकान की अॉफिस में बैठे थे. उस दौरान उनकी पांच वर्षीय बेटी भी उनके साथ थी. उसी समय एक बाइक पर दो अपराधी आये. एक अपराधी बाहर रेकी करता रहा, जबकि दूसरा अपराधी ऑफिस में घुसा और हथियार के बल पर उन्हें कब्जे में कर लिया. बेटी के पास रहने के कारण उन्होंने कोई विरोध नहीं किया.
इस दौरान अपराधियों ने गल्ला से रुपये निकाला और बैग मेें भर कर पीठ पर टांग कर बाहर निकल गये. बाहर खड़े अपराधी उसका इंतजार कर रहे थे. उसके निकलते ही दोनों बाइक पर बैठ कर फरार हो गये़ नीरज कमल का कहना है कि ऐसा लगता है कि अपराधियों ने पहले से दुकान की रेकी कर रखी थी़ इसलिए दुकान पहुंचते ही वे सीधे ऑफिस में घुसे और रुपये लूट कर फरार हो गये. अपराधी दो से तीन मिनट तक ही दुकान मेें रहे और घटना को अंजाम दिया़
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए अपरािधयों के चेहरे
कोतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी एसएन मंडल ने बताया कि दुकान के बाहर व अंदर मिला कर कुल आठ सीसीटीवी कैमरा लगा है. घटना का पूरा फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है़ पुलिस ने डीबीआर के सहारे फुटेज के आधार पर सारा घटनाक्रम देखा है़ जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
इधर नीरज कमल ने कहा कि रुपये अधिक भी हो सकते है़ं एक अनुमान के मुताबिक 12-13 लाख रुपये होने चाहिए़, क्योंकि कुछ लोगों ने बड़ा रकम पेमेंट किया था. कंप्यूटर से पेमेंट का मिलान करने के बाद रकम घट-बढ़ सकती है़ उन्होंने बताया कि उनके लूटी गयी मोबाइल के लोकेशन के आधार पर अपराधियों के लोकेशन का पता चला जायेगा़
घटना के एक घंटे बाद तक अपराधियों ने फोन बंद नहीं किया था़ एक घंटे के बाद फोन स्वीच ऑफ बताने लगा़ नीरज कमल ने कहा कि दोनों अपराधी साधारण कद-काठी के थे़ अपराधी स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे़
इधर, पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि दुकान का कोई कर्मचारी या मजदूर अपराधियों से मिला हुआ है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ शनिवार को फुटेज के आधार पर अपराधियों का पता लगाने की कोशिश की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement