10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिल्ली, गोमिया उपचुनाव : कांग्रेस ने भी दिया झामुमो के दोनों उम्मीदवारों को समर्थन

रांची : कांग्रेस सिल्ली और गोमिया सीट पर हो रहे उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी को समर्थन देगी. कांग्रेस की इस घोषणा के साथ ही दोनों सीट पर सारे विपक्षी दल झामुमो के साथ आ गये हैं. झाविमो, राजद, माकपा, मासस और भाकपा ने पहले ही झामुमो को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. गुरुवार […]

रांची : कांग्रेस सिल्ली और गोमिया सीट पर हो रहे उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी को समर्थन देगी. कांग्रेस की इस घोषणा के साथ ही दोनों सीट पर सारे विपक्षी दल झामुमो के साथ आ गये हैं. झाविमो, राजद, माकपा, मासस और भाकपा ने पहले ही झामुमो को समर्थन देने की घोषणा कर दी है.
गुरुवार को पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा : विपक्षी एकता को मजबूत और सुनिश्चित करने के लिए झामुमो को समर्थन दिया है. विपक्षी दल भाजपा की नफरत की राजनीति को उखाड़ फेंकेंगे. केंद्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश में रघुवर दास की सरकार, दोनों का पुरजोर विरोध होगा.
झारखंड को भाजपा मुक्त बनाया जायेगा. उन्होंने कहा : भविष्य में भी विपक्ष की एकता बनी रहेगी़ आनेवाले दिनों में झामुमो, झाविमो, राजद सभी साथ-साथ चलेंगे़ कांग्रेस पार्टी ने दोनों ही जगह पर पर्यवेक्षक भेजे थे. संगठन सिस्टम से चलता है. पर्यवेक्षक और वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद दिल्ली को रिपोर्ट भेजी गयी.
प्रभारी व सह-प्रभारी से बात हुई़ दिल्ली में आला नेताओं की बातचीत के बाद झामुमो को समर्थन देनेा का फैसला लिया गया़ मौके पर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, राजेश ठाकुर, राजीव रंजन प्रसाद और लाल किशोर नाथ शाहदेव मौजूद थे़
कांग्रेस विपक्षी एकता की धुरी, भाजपा को शिकस्त देंगे : सुबोधकांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा : कांग्रेस विपक्षी एकता की धुरी रही है़ वामदल हमसे दूरी रखते थे़ पार्टी ने बंगाल में लेफ्ट पार्टियों के साथ एकता बनायी़ बिहार में तीसरा मोर्चा बनाने में मुख्य भूमिका निभायी़
हालांकि, वहां की सरकार धोखेबाज निकली और नीतीश कुमार लेकर भाग गये़ झारखंड में भी कांग्रेस ने हमेशा विपक्षी दलों के साथ मिल कर संघर्ष किया़ गोड्डा में पावर प्लांट का मामला हो या फिर रामगढ़ या दूसरी जगहों पर गोलीकांड. विपक्षी दलों ने मिल कर लड़ाई लड़ी़ झारखंड में एक सीट छोड़ दें, तो विपक्ष ही उपचुनाव जीतते रही है़ं
इस बार भी झामुमो को केवल समर्थन नहीं दिया है, बल्कि मिल कर रणनीति बना कर काम करेंगे़ सभी विपक्षी दलों की बैठक होगी, इसमें रणनीति तैयार की जायेगी़ दोनों ही सीट पर भाजपा की झूठ, फरेब का परास्त किया जायेगा़
सिल्ली, गोमिया उपचुनाव
अमित व योगेंद्र की पत्नी हो सकती हैं झामुमो प्रत्याशी
झामुमो सिल्ली से पूर्व विधायक अमित महतो व गोमिया से पूर्व विधायक योगेंद्र महतो की पत्नी को उम्मीदवार बना सकता है. पार्टी में इनके नाम पर सहमति बन गयी है. शुक्रवार को झामुमो प्रत्याशी की घोषणा कर सकता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel