रांची : कुरमी को एसटी में सूचीबद्ध कराने की मांग को लेकर रविवार को मोरहाबादी में झारखंड कुरमी संघर्ष मोर्चा द्वारा कुरमी महाजुटान का आयोजन किया गया है. मोर्चा के मुख्य संयोजक व पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने कहा कि यह महाजुटान कुरमियों का भविष्य तय करेगा. उन्होंने कहा कि इस महारैली में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख को आमंत्रित किया गया है.
इसके अलावा राज्य के सभी कुरमी मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. मोर्चा के प्रवक्ता डॉ राजाराम महतो ने कहा कि कुरमी समाज अब जाग चुका है. इसलिए अब इस समाज को अंधेरे में नहीं रखा जा सकता है. राज्य सरकार से आग्रह है कि जल्द से जल्द कुरमी को एसटी में सूचीबद्ध कराने की अनुशंसा केंद्र सरकार से करे.