Advertisement
UPSC 2017 परिणाम घोषित, रांची के सागर को 13वां अभिजीत को 19वां रैंक, जानिए झारखंड में किसे आया कितना रैंक
रांची : यूपीएससी ने 2017 में हुई सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. अब तक मिली सूचना के अनुसार, रांची के सागर कुमार को 13वां रैंक मिला है. सागर स्टेट टॉपर रहे हैं. उन्होंने डीएवी कोयलानगर से 10वीं व डीपीएस रांची से 12वीं करने के बाद आइआइटी बीएचयू से कंप्यूटर साइंस में […]
रांची : यूपीएससी ने 2017 में हुई सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. अब तक मिली सूचना के अनुसार, रांची के सागर कुमार को 13वां रैंक मिला है.
सागर स्टेट टॉपर रहे हैं. उन्होंने डीएवी कोयलानगर से 10वीं व डीपीएस रांची से 12वीं करने के बाद आइआइटी बीएचयू से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. सागर ने पिछले वर्ष यूपीएससी के असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में पहला रैंक लाया था. उन्होंने सैमसंग कंपनी बेंगलुरु में तीन माह काम करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी. सागर के पिता मिहिर कुमार झा पाकुड़ के महेशपुर में ब्लॉक को-आॅपरेटिव अफसर हैं. रांची के अभिजीत सिन्हा को 19 वां रैंक मिला है. गोमिया के अभिलाष वर्णवाल ने 44वां रैंक लाया है. रांची के थड़पखना स्थित लोहराकोचा निवासी प्रतिभा रानी को 78वां रैंक मिला है.
इंटर की पढ़ाई डीएवी हेहल से पूरी करने के बाद प्रतिभा ने बीआइटी मेसरा की जयपुर शाखा से इंजीनियरिंग की. सैमसंग में नौकरी छोड़ कर उन्होंने आइएएस की तैयारी शुरू की. दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की है.
प्रतिभा का परिवार मूल रूप से मांडर के चोरिया गांव का रहनेवाला है. प्रतिभा के पिता बालमुकुंद लाल सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं. मां रीता सीएमपीएफ में सेवारत हैं.
रांची के ही पिस्का मोड़ निवासी व आइआइटी खड़गपुर से पास आउट मयंक मनीष को 214 वां रैंक हासिल हुआ है. मयंक मनीष के पिता रांची पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर महेंद्र प्रसाद गुप्ता व मां रेणु प्रसाद हैं. मनीष ने स्कूली शिक्षा डीएवी हेहल से पूरी की है. इसके बाद आइआइटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की है. मनीष ने बताया कि उनका यह पहला प्रयास था. वैकल्पिक विषय में गणित रखा था. इनके छोटे भाई प्रियंक भी आइआइटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग कर रहे हैं.
रांची की श्रेया को 343 वां रैंक
रांची की श्रेया वत्स को 343 वां रैंक मिला है. जमशेदपुर के बागबेड़ा काॅलोनी रोड नंबर तीन में रह कर पढ़ाई करनेवाले रतन कुमार झा को 408 रैंक मिला है. लोहरदगा के हर्षित उरांव को 905 रैंक मिला है. हर्षित भी बीएचयू में एमटेक कर रहे हैं. यह उनका दूसरा प्रयास था. हर्षित ने 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी लोहरदगा से की है. इसके बाद सीयूजे झारखंड से नैनो टेक्नोलॉजी में बीटेक करने के बाद आइआइटी बीएचयू से एमटेक किया है. हर्षित के पिता निरंजन उरांव यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया वर्धमान में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं. मां विमला उरांव गृहिणी हैं. गुमला के रहनेवाले आशीष तिर्की को 901 रैंक मिला है. बोकारो के बंधगोड़ा निवासी कुमारी सुनीता को 269 रैंक मिला.
झारखंड में किसे कितना रैंक
नाम रैंक कहां से
सागर कुमार 13वां रांची
अभिजीत सिन्हा 19 वां रांची
अभिलाष वर्णवाल 44वां गोमिया
प्रतिभा रानी 78वां रांची
मयंक मनीष 214 वां रांची
कुमारी सुनीता 269 वां बोकारो
श्रेया वत्स 343 वां रांची
रतन कु झा 408 जमशेदपुर
आशीष तिर्की 901 गुमला
हर्षित उरांव 905 लोहरदगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement