सिल्ली : हिंडालको गेट के समीप लगाया गया एसबीआइ का एटीएम करीब तीन माह से खराब है. वहीं मुरी स्टेशन स्थित एसबीआइ का ही एटीएम महीनों से बंद है. ग्राहकों का आरोप है कि केवल जीएम के दौरे के दौरान एटीएम को दिखावे के लिए खोल दिया गया था. बड़ा मुरी बस स्टैंड में एसबीआइ का एटीएम कभी चालू रहता है, तो कभी खराब.
एटीएम के लगातार बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि लोग एटीएम मशीन में कागज व अन्य सामग्री ठूंस देते हैं, जिस कारण मशीन खराब हो गयी है. अब नयी मशीन के आने पर ही दोनों एटीएम चालू किये जायेंगे. कबतक मशीन आयेगी, इस पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.