Advertisement
रांची : मर कर भी लोगों के बीच जीवित रहेंगे शिवाजी डे
रांची : रंगकर्मी शिवाजी डे का पूरा शरीर रिम्स को दान कर दिया गया. इस तरह शिवाजी डे मर कर भी अमर हो गये. काफी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उनकी इच्छा के अनुसार यह काम किया गया. उन्होंने कहा था कि उनके जो-जो अंग सही हैं, उन्हें दान कर दिया […]
रांची : रंगकर्मी शिवाजी डे का पूरा शरीर रिम्स को दान कर दिया गया. इस तरह शिवाजी डे मर कर भी अमर हो गये. काफी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उनकी इच्छा के अनुसार यह काम किया गया. उन्होंने कहा था कि उनके जो-जो अंग सही हैं, उन्हें दान कर दिया जाये अौर पूरा शरीर मेडिकल कॉलेज को दे दिया जाये, ताकि छात्रों को इसका लाभ मिल सके. इस तरह उन्होंने समाज के लिए एक मिसाल कायम की.
समाज के हर लोग उनकी प्रशंसा किये बगैर थक नहीं रहे थे. उधर, साउथ अॉफिस पाड़ा स्थित उनके आवास से सोमवार को अंतिम यात्रा शुरू हुई, जो रिम्स में जाकर समाप्त हुई. मालूम हो कि 63 वर्षीय शिवाजी डे का रविवार को अपने घर में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद तत्काल उनका नेत्रदान कर दिया गया. उनके निधन की सूचना मिलने के तुरंत बाद से शोक व्यक्त करने के लिए काफी संख्या में लोग आने लगे थे. उनके दोनों पुत्र स्वागत डे व अगनीव डे ने उनके शरीर को रिम्स को दे दिया.
शिवाजी डे के घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था. उनकी 90 वर्षीय मां मिनौती डे घर में लोगों की भीड़ को देख कर समझ नहीं पा रही थीं कि आखिर उनके घर में अचानक इतने लोग क्यों जमा हो गये हैं. उधर, पत्नी सत्यवती डे, दो पुत्र सहित परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल था. सभी लोग उन्हें समझा रहे थे कि शिवाजी डे तो अमर हो गये है. उन्होंने अपना पूरा शरीर दान कर दिया है.
इन्होंने दी श्रद्धांजलि
शिवाजी डे को श्रद्धांजलि देनेवालों में विप्लव डे, स्वाधीन डे व भाष्कर डे (तीनों उनके भाई हैं) के अलावा किशोर चक्रवर्ती, सुकृत भट्टाचार्य, सुभाष चटर्जी, अरूप चटर्जी, डॉ गुलाब मो चौधरी, चंचल दत्ता गुप्ता, शुभाशिष मित्रा, संजय घटक, संजेश मोहन ठाकुर, श्यामा प्रसाद नियोगी, जे आर काली, सजल बनर्जी, तरुण घोष, उदयन बासू, विश्वनाथ गांगुली सहित अन्य लोग शामिल थे. विभिन्न नाट्य मंडली व विभिन्न क्लब के लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement