रांची : डिप्टी मेयर के राजद प्रत्याशी अफरोज आलम ने कहा कि जनता अगर उनको मौका देती है, तो वह होल्डिंग टैक्स काे आम आदमी की पहुंच तक निर्धारित करायेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी होल्डिंग टैक्स देकर परेशान है. अत्यधिक वृद्धि होने के कारण लोग टैक्स देते परेशान है. पानी, बिजली, रोड़, सड़क की समस्या पूरे शहर में है, जिससे हर व्यक्ति पीड़ित है.
शहर में गंदगी का अंबार लगा रहता है. अगर मैं जीत कर आया तो शहर की सफाई सुनिश्चित कराऊंगा. गरीब जनता आवास के लिए भटक रही है, लेकिन लाभुक को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. अतिक्रमण के नाम पर लोगों को बेघर किया गया है. ऐसे लोगों को आवास मुहैया कराया जायेगा. सड़क आधी-अधूरी है, जिसे पूरा कराने का काम किया जायेगा. जनता को जागरूक किया जायेगा, जिससे वह अपने अधिकारी काे समझ सकें. जनता ने मौका दिया तो शहर के हर वार्ड में शुद्ध पानी मुहैया करायेंगे़ जल मीनार हर वार्ड में बनायेंगे, जिससे लोगों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़े.
वृद्धा पेंशन व राशन कार्ड के लिए लोग निगम का चक्कर लगाते- लगाते थक जाते हैं, लेकिन सही व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिलता है. बीपीएल कार्ड नहीं होने के कारण सरकारी अस्पताल में चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिलता है. ऐसी समस्याओं से लोगों को निजात मिलेगा.
बेबस लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश होगी : अशरफ
झामुमो के उप महापौर प्रत्याशी अशरफ खान उर्फ चुन्नू खान ने कहा कि शहर में हजारों लोग झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं. ऐसे लोगों को राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य जरूरत के सामान उपलब्ध करा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में शहर में जल संकट की स्थिति विकराल हो गयी है.
हमारी पहली प्राथमिकता हर घर में नल से जल पहुंचाने की है. इसके अलावा शहर में 20 हजार से अधिक फुटपाथ दुकानदार ऐसे हैं, जो सड़क किनारे व्यवसाय कर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं. ऐसे लोगों को प्रतिदिन प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें शहर के सरकारी भूखंडों में व्यवस्थित किया जायेगा. हाल के दिनों में होल्डिंग टैक्स को लेकर लोगों का भयादोहन किया जा रहा है. इस सिस्टम को खत्म कराया जायेगा. जितने भी पुराने लोगों का लंबित टैक्स हैं, उसके टैक्स की समीक्षा कर उसे खत्म कराया जायेगा.
डिप्टी मेयर बना, तो जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करायेंगे : भवन सिंह
हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह सीपीआइएम के डिप्टी मेयर के उम्मीदवार भवन सिंह ने कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठ कर सभी के लिए मूलभूत सुविधा की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता है. अगर वे डिप्टी मेयर के रूप में निर्वाचित होते हैं, तो वे राजधानी की झुग्गी-झोपड़ियों को दिल्ली की तर्ज मालिकाना हक दिलायेंगे.
होल्डिंग व अन्य टैक्स को कम कराना भी उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है. दैनिकभोगी कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को हर माह 10 तारीख तक मजदूरी भुगतान सुनिश्चित कराना उनका मुख्य उद्देश्य है. शहर के फुटपाथ दुकानदारों और विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण करना, नगर निगम के अस्पतालों का निजीकरण खत्म कर मुफ्त स्वास्थ्य सेवा बहाल करना, सीवरेज-ड्रेनेज तथा नालियों के निर्माण को व्यवस्थित ढंग से करा कर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचाना उनकी भविष्य की योजनाओं में शामिल हैं.