13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : हिंसा पर सीएम रघुवर के तीखे तेवर, विद्वेष फैलाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करेंगे

रांची : अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को सुरक्षा प्रदान करने वाले SC/ST एक्ट की रक्षा के लिए पिछले दिनों बुलाये गये भारत बंद के दौरान झारखंड में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को पहली बार घटना का सीधे उल्लेख किये बिना बयान दिया. मुख्यमंत्री ने हिंसा फैलाने वाले लोगों पर सीधा […]

रांची : अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को सुरक्षा प्रदान करने वाले SC/ST एक्ट की रक्षा के लिए पिछले दिनों बुलाये गये भारत बंद के दौरान झारखंड में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को पहली बार घटना का सीधे उल्लेख किये बिना बयान दिया. मुख्यमंत्री ने हिंसा फैलाने वाले लोगों पर सीधा प्रहार किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रघुवर ने कहा कि समाज में विद्वेष फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कानून ऐसे लोगों को चिह्नित करे,जो होस्टल में छात्र-छात्राओं को भड़का रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई करे.

इसे भी पढ़ें : प्रभात खबर की खबर को ट्वीट कर सीएम रघुवर दास ने अधिकारियों को चेताया

मुख्यमंत्री ने रांची के डिबडीहइलाकेमें डीपीएस स्कूल के पास कार्निवल बैंक्वेट हॉल में आयोजित भाजपा स्थापना दिवस सह कार्यकर्ता सम्मेलन से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया कि उनके आरक्षण पर कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि आरक्षण उनका अधिकार है. संविधान ने उन्हें यह अधिकार दिया है. संविधान ने उन्हें जो अधिकार दिया है, एससी/एसटी समुदाय के लोगों से वह अधिकार कोई छीन नहीं सकता.

सीएम ने यहां से विद्यार्थियों को भी नसीहत दी. सीएम ने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले बच्चे इस बात का ध्यान रखें कि बेहद गरीबी में उनके माता-पिता अपना पेट काटकर उन्हें पढ़ने के लिए यहां भेजा है. वे पढ़ाई करें और शिक्षा ग्रहण कर अपने, अपने परिवार का, राज्य का और देश का नाम रोशन करें.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : ऐसा क्या कह दिया मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कि सोशल मीडिया पर हो गये ट्रोल

मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. उन्हें झारखंड के सुदूर जिलों में जाकर काम करना होगा. उन जगहों पर जाना होगा, जहां भाजपा की स्थिति बेहद कमजोर है. तभी झारखंड नामधारी पार्टियों की दुकानदारी बंद होगी. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड विकास मोर्चा जैसी पार्टियों का नाम लेकर कहा कि इन्होंने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. सीएम ने कहा कि इन पार्टियों ने राजनीति के नाम पर अपनी मत-पेटी और अर्थ-पेटी भरी.

रघुवर दास ने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों और उसके बढ़ते जनाधार से क्षेत्रीय पार्टियां भयभीत हैं. सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करना है. भारत को आधुनिक, समृद्ध राष्ट्र और सुपर पावर बनाना है. पार्टी कार्यकर्ताओं की सहभागिता के बगैर यह संभव नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel