Advertisement
रांची : 60 डिसमिल जमीन कारोबार के विवाद में की गयी थी हत्या
जमीन कारोबारी संजय साहू हत्याकांड 60 में से 30 डिसमिल जमीन अजय लेना चाहता था, लेकिन संजय ने जमीन अकेले एग्रीमेंट करा लिया था आरोपी अजय ने पूछताछ में बताया कि बॉबी और सोनू ने संजय साहू पर गोली चलायी थी, सोनू हिरासत में रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया रोड में 60 डिसमिल […]
जमीन कारोबारी संजय साहू हत्याकांड
60 में से 30 डिसमिल जमीन अजय लेना चाहता था, लेकिन संजय ने जमीन अकेले एग्रीमेंट करा लिया था
आरोपी अजय ने पूछताछ में बताया कि बॉबी और सोनू ने संजय साहू पर गोली चलायी थी, सोनू हिरासत में
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया रोड में 60 डिसमिल जमीन कारोबार के विवाद में संजय साहू की हत्या हुई थी. यह खुलासा हत्याकांड का नामजद आरोपी अजय नायक ने किया. पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है. उसने पुलिस को बताया कि 60 डिसमिल जमीन में से 30 डिसमिल जमीन वह लेना चाहता था, लेकिन संजय ने जमीन अकेले एग्रीमेंट करा लिया था. उसने एग्रीमेंट का पूरा पैसा भी जमीन मालिक को नहीं दिया था. घटना वाले दिन मैं उससे यह पूछने गया था कि तुमने मेरे हिस्से की जमीन क्यों ले ली.इस दौरान हम-दोनों में विवाद हो गया़ इसके बाद मेरे साथ आये नामकुम के सोनू और बसारगढ़ के बॉबी ने उसे गोली मार दी.
अजय से पूछताछ के बाद पुलिस ने बॉबी और साेनू के घर में छापेमारी की. पुलिस ने सोनू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. सोनू ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से इनकार किया. सोनू ने पुलिस को यह भी बताया कि हत्या वाले दिन और उससे पहले वह दूसरे स्थान पर था.
जब पुलिस ने सोनू की बात का सत्यापन किया, तब सोनू के मोबाइल का लोकेशन घटना स्थल पर नहीं मिला. जब घटना के दिन अजय के मोबाइल का लोकेशन निकाला गया, तब उसके मोबाइल का लोकेशन घटना स्थल पर मिला. इसलिए पुलिस को अब इस बात का पक्का यकीन हो गया है कि अजय नायक ने ही जमीन विवाद में संजय साहू को गोली मारी थी, लेकिन वह मामले में खुद को बचाने के लिए पुलिस को गुमराह कर रहा है.
संजय साहू की हत्या 22 मार्च की रात जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लीची बागान में कर दी गयी थी. मृतक के भाई जितेंद्र कुमार साहू ने अजय नायक एवं उसके भाई संजय नायक पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 31 मार्च को अजय ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने आरोपी अजय नायक को बुधवार को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ शुरू की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement