Advertisement
रांची नगर निगम चुनाव : सरगरमी तेज, किसी को मिली चूड़ियां, तो किसी को मोतियों का हार, शुरू हुआ चुनाव प्रचार
रांची नगर निगम चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को सभी 486 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया. इनमें पांच मेयर, 19 डिप्टी मेयर और 462 वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवार शामिल हैं. चुनाव चिह्न के रूप में किसी उम्मीदवार के हाथ मोतियों का हार लगा, तो किसी के हाथ चूड़ियां लगीं. […]
रांची नगर निगम चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को सभी 486 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया. इनमें पांच मेयर, 19 डिप्टी मेयर और 462 वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवार शामिल हैं.
चुनाव चिह्न के रूप में किसी उम्मीदवार के हाथ मोतियों का हार लगा, तो किसी के हाथ चूड़ियां लगीं. वहीं, किसी को चुनाव चिह्न के रूप में गैस चूल्हा मिला, जबकि किसी को चप्पलें. चुनाव चिह्न आवंटित होने के साथ ही विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है.
रांची : चूंकि इस बार राज्य के 34 नगर निकायों में मेयर/अध्यक्ष और डिप्टी मेयर/उपाध्यक्ष पद का चुनाव दलीय आधार पर हो रहा है, इसलिए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के मेयर व डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों को उनके पार्टी का सिंबल आवंटित किया गया है.
जबकि, निर्दलीय और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तय किये गये चुनाव चिह्न आवंटित किये गये हैं. सभी निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 50-50 चुनाव चिह्न जारी किये गये थे.
इस बार मेयर पद के निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए एयरकंडिशनर, बेबी वॉकर, बैटरी टॉर्च, बेंच, बिस्किट, बोतल, ईंट, बाल्टी व कैमरा आदि चुनाव चिह्न तय किया गया था. ऐसे में रांची नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अजय तिर्की को चुनाव चिह्न के रूप में बैटरी टॉर्च आवंटित किया गया है.
वहीं, उप महापौर के उम्मीदवारों के लिए अलमीरा, गुब्बारा, बल्ला, मोतियों का हार, साइकिल पंप, ब्लैक बोर्ड व केक आदि चुनाव चिह्न तय किये गये हैं. इसके अलावा वार्ड पार्षदों के लिए ऑटोरिक्शा, चूड़ियां, बल्लेबाज, बेल्ट, दूरबीन, डबल रोटी, ब्रश, मोमबत्तियां व कैरम बोर्ड आदि चुनाव चिह्न दिये गये हैं.
डिप्टी मेयर में लॉटरी के जरिये मिला प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न
डिप्टी मेयर पद के लिए तीन ऐसे उम्मीदवार थे जिन्होंने मनचाहा चुनाव चिह्न में ट्रैक्टर चलाता किसान को पहली प्राथमिकता दी थी. इनमें प्रेम कुमार सिंह, अजीत लकड़ा व गोपाल महतो ने उक्त चुनाव चिह्न को पहले नंबर पर डाला था.
निर्वाची पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने तीन उम्मीदवारों को सामने बैठाकर लॉटरी ड्रॉ करवाया. लॉटरी बुढ़मू के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भीम ने निकाला. लॉटरी के जरिये प्रेम कुमार सिंह को किसान चलाता ट्रैक्टर मिला. जबकि, अजीत लकड़ा को पैंट व गोपाल महतो को गुब्बारा मिला. वहीं, शाहिद मोतियों का हार लेकर चुनाव प्रचार करेंगे.
डिप्टी मेयर प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन के साथ कई दस्तावेज भी दिये गये
उपमहापौर के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किये जाने के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये कई दिशा-निर्देश से संबंधित दस्तावेज भी दिया गया.
निर्वाची पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने उम्मीदवारों को सारे दस्तावेज एक पॉली बैग में दिया. उम्मीदवारों को मतदान केंद्रों की सूची, अभ्यर्थी का पहचान पत्र, परिशिष्ट-13, राज्य निर्वाचन के पत्रांक 542, निर्वाचन अभिकर्ता नियुक्ति का फॉर्म, वाहन मांग का आवेदन, खर्च की निर्धारित राशि व अन्य कागजात शामिल हैं.
मनचाहा चुनाव चिह्न भी मिला
प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित करने से पूर्व उन्हें खुद से भी चुनाव चिह्न की सूची देनी थी. यह केवल निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए ही था. एक प्रत्याशी को खुद से चुनाव चिह्न के तीन नाम देने थे. चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशी इसकी सूचना सबसे पहले अपने समर्थकों को दी. ताकि, मुहल्लों में इसका प्रचार हो जाये. कई प्रत्याशी तो फोन पर ही अपने लोगों को चुनाव चिह्न के बारे में बताते देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement