13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भुगतान रुका, तो ठेकेदारों ने शिक्षा परियोजना का काम ही कर दिया ठप, कार्यालय में जड़ा ताला

25 ठेकेदारों ने राज्य शिक्षा परियोजना कार्यालय में जड़ा ताला रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में दो दिनों से कामकाज ठप है. मॉडल स्कूल के भवन निर्माण का कार्य करनेवाले ठेकेदारों ने बकाया भुगतान को लेकर राज्य शिक्षा परियोजना कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी है. राज्य भर के 25 संवेदक (ठेकेदार) आंदोलन में […]

25 ठेकेदारों ने राज्य शिक्षा परियोजना कार्यालय में जड़ा ताला
रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में दो दिनों से कामकाज ठप है. मॉडल स्कूल के भवन निर्माण का कार्य करनेवाले ठेकेदारों ने बकाया भुगतान को लेकर राज्य शिक्षा परियोजना कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी है. राज्य भर के 25 संवेदक (ठेकेदार) आंदोलन में शामिल हैं. संवेदकों का लगभग 34 करोड़ रुपये बकाया है.
मॉडल स्कूल निर्माण संवेदक संघ का कहना है कि मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, इसके बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. राज्य भर के संवेदक एक वर्ष से अधिक समय से बकाया राशि के भुगतान के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय व स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग का चक्कर लगा रहे हैं.
फिर भी भुगतान नहीं हो रहा है. ऐसे में उन्हें अांदोलन का सहारा लेना पड़ा है. संवेदकों का कहना है कि राशि का भुगतान नहीं होने से वे बकायेदरों को भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. पैसा के लिए बकायेदार परेशान कर रहे हैं. संघ का कहना है कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं हो जाता, आंदोलनजारी रहेगा.
दो दिनों से कामकाज ठप
झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में दो दिनों से कामकाज ठप है. बुधवार को कार्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था. कार्यालय में एक भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं थे. संवेदक 27 मार्च की सुबह ही कार्यालय पहुंच गये थे. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर कर कार्यालय में ताला जड़ दिया. कार्यालय की ओर से पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. पुलिस आयी भी, पर कार्यालय में कामकाज शुरू नहीं हाे सका. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर चली गयी.
शिक्षा विभाग के कार्यालय में बैठ कर किया काम
झारखंड शिक्षा परियोजना में परियोजना निदेशक व प्रशासी पदाधिकारी समेत लगभग सौ कर्मचारी कार्य करते हैं. बुधवार को कार्यालय में तालाबंदी के कारण अाधे से अधिक कर्मचारी वापस चले गये. झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी व कुछ अन्य कर्मचारियों ने एमडीआइ भवन स्थित स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के कार्यालय में बैठ कर काम किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें