19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्थलगड़ी मामला: युसूफ पूर्ति जैसे लोग आदिवासियों को पढ़ा रहे हैं गलत पाठ

खूंटी : पत्थलगड़ी के नाम पर संविधान की गलत व्याख्या करने व कई संबंधित कांडों के गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुजूर को सरायकेला पुलिस ने जेल भेज दिया. इससे पूर्व 18 मार्च की शाम सरायकेला, खूंटी एवं रांची थाना की पुलिस ने सरायकेला थाना जाकर गिरफ्तार विजय कुजूर से पूछताछ की. पुलिस ने उससे पूछा कि […]

खूंटी : पत्थलगड़ी के नाम पर संविधान की गलत व्याख्या करने व कई संबंधित कांडों के गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुजूर को सरायकेला पुलिस ने जेल भेज दिया. इससे पूर्व 18 मार्च की शाम सरायकेला, खूंटी एवं रांची थाना की पुलिस ने सरायकेला थाना जाकर गिरफ्तार विजय कुजूर से पूछताछ की.
पुलिस ने उससे पूछा कि खूंटी के कुछ क्षेत्रों में पत्थलगड़ी में युसूफ पूर्ति उर्फ जोसेफ पूर्ति अपने गांव में बच्चों को गलत शिक्षा दे रहा है. पुलिस फोर्स को गांव में नहीं घुसने देने की बात कह रहा है.
इस पर विजय कुजूर ने कहा कि मैं खूंटी के भंडरा की वार्तालाप से पहले खूंटी गया था. मैंने लोगों को ग्रामसभा को उसके अधिकारों तथा उनको जागरूक करने के लिए बोला था. लेकिन मैंने जो बातें बतायी, ग्रामसभा तथा अन्य कुछ महत्वाकांक्षी लोग मेरे से चार कदम आगे निकल गये और प्रशासन एवं विकास के विरोधी बनते जा रहे हैं. जबकि आदिवासी संस्कृति में आम जनता को बड़े आदर-सत्कार, पैर धुला कर आदर के साथ ग्रामसभा एवं गांव में बुलाया जाता है. इसे मैं भी मानता हूं.
खूंटी में जो समस्या हैं, वह कांकी घटना के बाद बढ़ी है. युसूफ पूर्ति जैसे महत्वाकांक्षी लोग जानकारी के अभाव में वहां के आदिवासियों को गलत पाठ पढ़ा रहे हैं, जो कि तार्किक रूप से सही नहीं है. प्रशासन के लोगों को क्षेत्र में घुसने नहीं देना, बच्चों को स्कूली शिक्षा से वंचित करना, गांव वालों का सरकारी सुविधा नहीं लेना आदि फरमान बिल्कुल गलत व उनकी समझ से परे है.
इस पर एक बड़ी वार्ता कर समस्या का समाधान किया जा सकता है. पुलिस द्वारा पूछे जाने पर कि वार्ता के लिए कौन-कौन व्यक्ति हो सकते हैं. जबाब मिला कि मेरे अलावा ग्रामसभा के लोग ही निर्धारित करेंगे. फिलहाल सरायकेला पुलिस गिरफ्तार विजय कुजूर को पूछताछ के लिए पहले रिमांड पर लेगी, फिर खूंटी पुलिस. पुलिस के मुताबिक सरायकेला थाना में विजय कुजूर के खिलाफ ज्यादा मामले दर्ज हैं.
पत्थलगड़ी कर व्यवस्था को चुनौती देनवाले किंगपिन से पुलिस ने की पूछताछ
जल्द विजय को रिमांड पर लेगी खूंटी पुलिस
खूंटी : दिल्ली से गिरफ्तार विजय कुजूर के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में पांच मामले दर्ज हैं. इन मामलों के खुलासा के लिए जिला पुलिस जल्द ही विजय कुजूर को रिमांड पर लेगी.
खूंटी थाना कांड संख्या 102/17 दिनांक 24 जून 17 खूंटी के भंडरा में पत्थलगड़ी के माध्यम से संविधान की गलत व्याख्या कर लोगों को प्रशासन के खिलाफ भड़काने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने, खूंटी थाना कांड संख्या 143/17 दिनांक 25.8.17 खूंटी के कांकी गांव में पुलिस के आला अधिकारियों सहित दर्जनों पुलिस जवानों को घंटों बंधक बनाये रखने, खूंटी थाना कांड संख्या 17/18 दिनांक 5 फरवरी 18 खूंटी थाना के करगे में पत्थलगड़ी के माध्यम से संविधान की गलत व्याख्या करने एवं सरकारी कामकाज में बाधा डालने, मुरहू थाना कांड संख्या 11/18 दिनांक 9 फरवरी 18 को मुरहू के कूदाहातू, बुरूहातू व अन्य गांवों में पत्थलगड़ी कर संविधान के खिलाफ गलत व्याख्या करने व पुलिस के खिलाफ जनता को भड़काने, खूंटी थाना कांड संख्या 33/18 दिनांक 9 मार्च 18 को खूंटी के भंडरा मैदान में नाजायज मजमा लगा कर लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काने, धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने आदि का आरोप विजय कुजूर पर है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel