Advertisement
पानी के लिए सड़क पर उतरे हिंदपीढ़ी के लोग
रांची : सप्लाइ पाइप लाइन से पानी नहीं आने से नाराज हिंदपीढ़ी ग्वाला टोली के लोगों ने मंगलवार को चौक में जम कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि पानी की नियमित आपूर्ति को लेकर पिछले साल भी नगर विकास मंत्री से लेकर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया था. लेकिन नगर […]
रांची : सप्लाइ पाइप लाइन से पानी नहीं आने से नाराज हिंदपीढ़ी ग्वाला टोली के लोगों ने मंगलवार को चौक में जम कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि पानी की नियमित आपूर्ति को लेकर पिछले साल भी नगर विकास मंत्री से लेकर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया था. लेकिन नगर निगम ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया. इस साल भी यही समस्या है.
मार्च महीने की शुरुआत में ही मोहल्ले में पेयजल की किल्लत हो रही है, तो आनेवाले दिनों में क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. लोगों ने कहा कि अगर 48 घंटा के अंदर समस्या दूर नहीं हुई तो मोहल्ले के सारे लोग सड़क पर उतरेंगे. विरोध प्रदर्शन में मो रफीक, एजाज गद्दी, इमरान हसन, हाजी जसीम, मो नौशाद, मो अलकमा, मो तारीख, मंसूर गद्दी, मो लड्डन, पप्पू गद्दी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement