14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में राहुल से मिले हेमंत, कांग्रेस ने मांगी राज्यसभा सीट, हेमंत के नेतृत्व में लड़ेगी विधानसभा चुनाव

रांची/दिल्ली : झारखंड में दो सीटों के लिए होनेवाले राज्यसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से कांग्रेस अपना उम्मीदवार दे सकती है. वहीं कांग्रेस आनेवाला विधानसभा चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ सकती है. मंगलवार को दिल्ली में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. […]

रांची/दिल्ली : झारखंड में दो सीटों के लिए होनेवाले राज्यसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से कांग्रेस अपना उम्मीदवार दे सकती है. वहीं कांग्रेस आनेवाला विधानसभा चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ सकती है. मंगलवार को दिल्ली में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. दोनों के बीच लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. कांग्रेस ने राज्यसभा की एक सीट पर दावेदारी की और प्रस्ताव दिया कि झारखंड में विपक्ष झामुमो के नेतृत्व में ही आनेवाले चुनाव लड़ेगा. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने झामुमो को इस बात के लिए राजी भी कर लिया है.दोनों ने विपक्षी दलों का साझा मंच बनाने पर भी चर्चा की.
दूसरे दलों को साथ लेकर मजबूत गठबंधन पर मंथन किया. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार भी मौजूद थे. आरपीएन सिंह ने बताया, यह गठबंधन आगे भी जारी रहेगा और हम मिल बैठ कर राज्यसभा के उम्मीदवार का नाम तय कर लेंगे.
बोले डॉ अजय कुमार
हेमंत मजबूत पार्टनर, नेतृत्व में लड़ने से परहेज नहीं
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने बताया : यह स्वाभाविक है कि झामुमो बड़ी पार्टी है. हेमंत सोरेन कांग्रेस के शुरू से मजबूत पार्टनर रहे हैं. विपक्ष को हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने से परहेज नहीं है.
राज्यसभा की सीट को लेकर मिल बैठ कर निर्णय लेंगे. झामुमो के साथ आगे भी बातचीत जारी रहेगी. राज्य में एक मजबूत गठबंधन बने, इसी दिशा में प्रयास हो रहा है़
गठबंधन पर कांग्रेस से ठोस बातचीत हो : शिबू सोरेन
रांची. कांग्रेस के साथ गठबंधन मामले पर झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि ठोस बातचीत होनी चाहिए़ कांग्रेस कहती कुछ है और करती कुछ है़ श्री सोरेन ने न्यूज चैनल के साथ बातचीत में उक्त बातें कही. जब उनसे यह पूछा गया कि कांग्रेस मुकर भी सकती है, तो उन्होंने कहा कि लिखित समझौता हो़ हेमंत सोरेन और राहुल गांधी के बीच हुई बातचीत के संबंध में पूछे जाने पर श्री सोरेन ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है़
बोले हेमंत सोरेन
कांग्रेस ने समर्थन मांगा है, झामुमो के नेतृत्व में लड़ना चाहती है
नेता हेमंत सोरेन ने बताया : कांग्रेस नेताओें के साथ सकारात्मक बातचीत हुई है. कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में हमसे समर्थन मांगा है. इसे लेकर मैं पार्टी के अंदर बात करूंगा. पार्टी के फैसले से कांग्रेस को अवगत कराया जायेगा.
कांग्रेस लोकसभा व विधानसभा चुनाव झामुमो के नेतृत्व में लड़ने के लिए भी तैयार है. विपक्षी का मजबूत गठबंधन हो, इसको लेकर भी बातचीत हुई है. ये भविष्य की बातें हैं. लंबा आश्वासन है, देखा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें