रांची़ : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने मंगलवार को जेल में बंद लालू प्रसाद से मुलाकात की. इसके पत्रकारों से उन्होंने कहा कि हमलोग गीदड़ भभकी से नहीं डरनेवाले हैं. हर हाल में भाजपा का सफाया करेंगे. उन्हें लालू का आशीर्वाद प्राप्त है. हेमंत ने मीडियाकर्मियों के सवाल पर कहा कि 2019 क्या, अभी चुनाव हो जाये तो भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी.
उसे पता चल जायेगा कि हमलोगों ने क्या तैयारी की है. हालांकि हेमंत ने लालू से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया़ उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार ने राष्ट्रीय स्तर के नेता लालू से मिलने के लिए जेल में नियम बना रखा है, वह ठीक नहीं है़ राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कैसी है, इसे बताने की जरुरत नहीं. यह राज्य की जनता भी जान गयी है़ सरकार ने राज्य को विनाश के रास्ते पर धकेलने की योजना बना ली है.
उन्होंने पीएनबी घोटाले पर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि इसकी चर्चा देश ही नहीं, विदेशों में भी होने लगी है. लोग बोलने लगे हैं कि पैसा बैंक में रखोगे, तो नीरव मोदी ले जायेगा और घर में रखोगे, तो नरेंद्र मोदी ले जायेंगे़ यह दुभार्ग्यपूर्ण है कि 2014 से लेकर अब तक भाजपा शासित राज्यों में दलित, गरीब, आदिवासी और पिछड़े बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
इन राज्यों में कर्ज से दबे किसान आत्महत्या कर रहे है़ं देश के इतिहास में इससे पहले इनके लिए ऐसा बुरा वक्त कभी नहीं आया था. राज्य सरकार खुद अपने ही बनाये फंदे में घिर गयी है़ मुख्य सचिव के सेवा विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उनका यह अधिकार ही विनाश का कारण बनेगा़ बाबूलाल भी आपको नेता मानते हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमलोगों के बीच लगातार विचार-विमर्श हो रहा है. हमलोगों ने रणनीति बना ली है. समय आने पर इसका खुलासा होगा. लालू से हेमंत की मुलाकात के दौरान झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी भी थे़