19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : आज से आठवीं की बोर्ड परीक्षा, सुबह 9.45 बजे छात्रों को मिलेगा प्रश्नपत्र

परीक्षा संचालन के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में कंट्रोल रूम रांची : राज्य के सरकारी विद्यालयों में आठवीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार 20 फरवरी से शुरू हो रही है. राजधानी रांची में आठवीं के 40 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि परीक्षा को लेकर राजधानी में […]

परीक्षा संचालन के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में कंट्रोल रूम
रांची : राज्य के सरकारी विद्यालयों में आठवीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार 20 फरवरी से शुरू हो रही है. राजधानी रांची में आठवीं के 40 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि परीक्षा को लेकर राजधानी में 1197 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी. परीक्षा केंद्रों पर 15 मिनट पहले यानी सुबह 9.45 बजे प्रश्न पत्र और कापियां वितरित कर दी जायेंगी. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर दूसरे स्कूलों से वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इतना ही नहीं चोरी रोकने के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, संकुल संसाधन पदाधिकारी, प्रखंड संसाधन पदाधिकारी समेत अन्य को औचक निरीक्षण करने की जवाबदेही सौंपी गयी है. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वैड भी बनाया है. इतना ही नहीं सभी संबंधित अंचलों के अंचल निरीक्षकों को परीक्षा के लिए आब्जर्वर बनाया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में आठवीं बोर्ड का कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम में शिकायतें दर्ज की जायेंगी. यहां से परीक्षा से संबंधित शिकायतों की मॉनिटरिंग की जायेगी. यह नियंत्रण कक्ष सुबह आठ बजे से काम करेगा.
अंचल अधिकारियों को बनाया गया है पर्यवेक्षक
डीइओ और डीएसइ जिला प्रशासन को सहयोग करें : एपी सिंह
रांची : आठवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) और जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने कहा है कि परीक्षा के दौरान सभी जिलों के डीएसइ और डीइओ संबंधित जिलों के उपायुक्तों को सहयोग करें.
उन्होंने इसकी सूचना विभागीय मुख्यालय को भी देने की बातें कही हैं. उन्होंने समन्वय स्थापित कर परीक्षा का काम संपादित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के निर्देश के आलोक में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था परीक्षा केंद्रों में की जाये. परीक्षा के दिन स्कूलों में नियमित कक्षाएं संचालित नहीं होंगी. परीक्षा सुबह 9.45 बजे से 12 बजे तक संचालित होगी. 12 बजे के बाद विद्यालय के बच्चे दोपहर तीन बजे तक कक्षाओं में शामिल होंगे. परीक्षा के दौरान भी मध्याह्न भोजन योजना का लाभ बच्चों को दिये जाने का निर्देश दिया गया है. सभी शिक्षक नियमित रूप से परीक्षा के दिनों में स्कूलों में उपस्थित रहें, यह सुनिश्चित करने की जवाबदेही भी डीइओ और डीएसइ को दी गयी है.
जो शिक्षक वीक्षण कार्य में लगाये गये हैं, उन्हें प्रतिनियुक्ति वाले विद्यालयों में भी कार्यों का संपादन करने को कहा गया है. आठवीं बोर्ड की परीक्षा सीसीइ और एसए-2 पर आधारित होगी. ऐसे में वीक्षकों को मानदेय नहीं मिलेगा. आठ किलोमीटर तक की दूरी में प्रतिनियुक्त किये गये वीक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए यात्रा भत्ता भी नहीं दिया जायेगा. जिला शिक्षा अधिकारी वीक्षकों के जलपान की व्यवस्था खुद करेंगे.
मन में डर को नहीं, मेहनत को जगह दें
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने आठवीं बोर्ड में शामिल होनेवाले बच्चों के लिए अपना संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि बच्चों में सही परिवेश और समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर विभाग की तरफ से दिया जा रहा है. आठवीं बोर्ड की परीक्षा व मैट्रिक की परीक्षा के पूर्व मानसिक रूप से तैयार रहें और पढ़ाई के प्रति गंभीरता लायें.
उन्होंने कहा है कि आनेवाले कुछ दिनों में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी. विद्यार्थी बिना किसी दबाव के तथा सही रणनीति बना कर तैयारी करें. मन में डर को नहीं, मेहनत को जगह देने की जरूरत है. उन्होंने बच्चों से कहा है कि वे परीक्षा के दिनों में समय निर्धारित कर अध्ययन करें. मनोरंजक गतिविधियां पढ़ाई के दौरान तनाव से छुटकारा देती हैं. इसलिए लगातार अध्ययन को थोड़ा ब्रेक भी दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें